
कमलनाथ ने कहा कि हम 140 सीटें जीतेंगे.
भोपाल:
मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे. मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'हम 140 सीटें जीतेंगे, कल तक इंतजार करिए, सब कुछ कल तक साफ हो जाएगा'. इससे पहले भी कमलनाथ ने इस सवाल को मुस्कुराते हुए टाल दिया था, लेकिन खुद के सीएम बनने की संभावना से भी उन्होंने इनकार नहीं किया था और कहा था कि वक्त आने पर सबकुछ साफ हो जाएगा. बीजेपी के सीएम पद के कैंडिडेट तो शिवराज सिंह चौहान ही होंगे. लेकिन कांग्रेस ने अपना सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया था, जिसके बाद से ही यह सवाल उठ रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : तीनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार, लेकिन कौन-कितना है पढ़ा-लिखा
कमलनाथ भले ही इस सवाल पर साफ-साफ जवाब ना दे रहे हों, लेकिन वो खुद और ज्योतिरादित्य सिंधिया अघोषित रूप से इस पद के दावेदार माने जा रहे हैं. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम बनने के सवाल पर कहा था कि मेरा मोह किसी पद के साथ नहीं है. पहले हम राज्य में जीत दर्ज कर लेंगे, तब फिर राहुल गांधी तय करेंगे कि राज्य में कांग्रेस का सीएम कौन होगा. उन्होंने राज्य में कांग्रेस की पकड़ पर कहा कि इस बार पार्टी में जमीनी एकता है. मध्य प्रदेश चुनाव इस बार करो या मरो की लड़ाई है.
मध्य प्रदेश : पुलिस वोटरों को 'कुछ इस' तरह लुभाएगी कांग्रेस, कमलनाथ ने किया यह बड़ा ऐलान...
इससे पहले कांग्रेस ने सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि यह सरकार यहां हर मोर्चे पर विफल रही है. बाते चाहे युवाओं को नौकरी देने की हो, किसानों की हो या कानून व्यवस्था काबिज करने में. बता दें कि राज्य में कांग्रेस पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर है.
VIDEO: NDTV एक्सक्लूसिवः मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की दावेदारी पर जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : तीनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार, लेकिन कौन-कितना है पढ़ा-लिखा
कमलनाथ भले ही इस सवाल पर साफ-साफ जवाब ना दे रहे हों, लेकिन वो खुद और ज्योतिरादित्य सिंधिया अघोषित रूप से इस पद के दावेदार माने जा रहे हैं. इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम बनने के सवाल पर कहा था कि मेरा मोह किसी पद के साथ नहीं है. पहले हम राज्य में जीत दर्ज कर लेंगे, तब फिर राहुल गांधी तय करेंगे कि राज्य में कांग्रेस का सीएम कौन होगा. उन्होंने राज्य में कांग्रेस की पकड़ पर कहा कि इस बार पार्टी में जमीनी एकता है. मध्य प्रदेश चुनाव इस बार करो या मरो की लड़ाई है.
मध्य प्रदेश : पुलिस वोटरों को 'कुछ इस' तरह लुभाएगी कांग्रेस, कमलनाथ ने किया यह बड़ा ऐलान...
इससे पहले कांग्रेस ने सत्ता पर काबिज शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि यह सरकार यहां हर मोर्चे पर विफल रही है. बाते चाहे युवाओं को नौकरी देने की हो, किसानों की हो या कानून व्यवस्था काबिज करने में. बता दें कि राज्य में कांग्रेस पिछले 15 सालों से सत्ता से बाहर है.
VIDEO: NDTV एक्सक्लूसिवः मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की दावेदारी पर जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता कमलनाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं