विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

UP Polls 2017 : सपा और कांग्रेस का हुआ गठबंधन, कांग्रेस के खाते में आई 105 सीटें

UP Polls 2017 : सपा और कांग्रेस का हुआ गठबंधन, कांग्रेस के खाते में आई 105 सीटें
लखनऊ में सपा और कांग्रेस के गठबंधन का औपचारिक ऐलान हुआ
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो गया है. गठबंधन के बाद कांग्रेस के खाते में 105 सीटें आई हैं जबकि समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार खड़ा करेगी. लखनऊ में आयोजित संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में दोनों ही पार्टी के नेताओं ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इसके साथ ही गठबंधन को लेकर पिछले कुछ दिनों से जारी रस्‍साकशी खत्‍म हो गई है और दोनों ही पार्टिंया मिलकर विधानसभा चुनाव में उतर रही हैं.
संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को कांग्रेस की तरफ से राज बब्‍बर और सपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संबोधित किया.

पटेल ने कहा, 'देश के विकास और अखंडता के लिए हम साथ आए हैं और अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में हमारी सरकार फिर बनने जा रही है. कांग्रेस-सपा ने कहा - अखिलेश यादव द्वारा किए गए कामों की बुनियाद पर हुआ है गठबंधन, चुनावों में 'विभाजनकारी ताकतों' को हराएंगे.

पटेल ने बताया कि साम्प्रदायिक शक्तियों तथा भाजपा को समूल उखाड़ने के संकल्प के साथ बनाया गया यह गठबंधन प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। इनमें से 298 पर सपा तथा 105 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि सपा के सभी साथियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को हम भारी बहुमत से विजयी बनाकर अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे. इससे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश भी मजबूत होगा.

कांग्रेस के प्रान्तीय अध्यक्ष राज बब्बर ने इस अवसर पर कहा कि आज देश की व्यवस्था और प्रदेश के माहौल को देखते हुए उन तमाम सामाजिक संस्थाओं, बुद्धिजीवियों और तमाम समान विचार वाले लोगों के अनुरोध पर प्रदेश की जनता की प्रगति के लिये आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस चुनावपूर्व गठबंधन के लिये आपस में तैयार हुए हैं. सपा और कांग्रेस की साझा वैचारिक ताकत भाजपा की धुव्रीकरण करने वाली विभाजन और विघटनकारी नीतियों को मजबूती से चुनौती देगी. बब्बर ने कहा कि सपा और कांग्रेस का यह गठबंधन मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यों की बुनियाद पर खड़ा है और यह आगे बढ़ेगा. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के सत्ता में आने पर एक हफ्ते के अंदर साझा न्यूनतम एजेंडा तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के पास भाजपा को मजबूत संदेश देने का ऐतिहासिक मौका है कि वह सामाजिक आर्थिक तानेबाने को नष्ट करने वालों को बरदाश्त नहीं करेंगे.

कांग्रेस के 27 साल यूपी बेहाल के आंदोलन के सवाल पर बब्बर ने कहा कि आप इस गठबंधन से यूपी को प्रगति की ओर देखेंगे, ना कि बेहाली की ओर देखेंगे.

इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि दोनों ही पार्टियों के बीच बातचीत टूट गई है. कांग्रेस का कहना था कि उसने सपा से 110 सीटों की मांग की थी लेकिन सपा 99 से ज्‍यादा सीटें देने को राजी नहीं थी.

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
यूपी चुनाव : कांग्रेस के 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में जितिन प्रसाद, इमरान मसूद शामिल
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मुलायम-शिवपाल के बिना जारी हुआ सपा का घोषणा पत्र, अखिलेश ने की लुभावनी चुनावी घोषणाएं
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रियंका गांधी के साथ अखिलेश यादव की उच्च स्तरीय बातचीत हुई है : कांग्रेस
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कांग्रेस इतनी ही सीटों के 'लायक' है : समाजवादी पार्टी
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
UP Polls 2017 : सपा के साथ सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर सोनिया गांधी ने दिया दखल
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

दोनों ही पार्टियों के बीच 10 सीटों को लेकर मामला अटका पड़ा था. अखिलेश यादव ने कहा था कि वह कांग्रेस को यूपी की 403 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा 99 सीट दे सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने 110 की मांग की है, हालांकि बताया जा रहा है कि वह 104 सीटों पर संतुष्ट होने के लिए राज़ी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने 208 उम्मीदवारों की लिस्ट लाकर कांग्रेस को चौंका दिया, साथ ही यह भी साफ कर दिया कि कांग्रेस जितनी सीटों की उम्मीद कर रही है, उससे कम में ही उसे संतुष्ट होना पड़ेगा.

कांग्रेस और सपा के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत कई दिनों से चल रही थी लेकिन दोनों दलों के बीच कड़े मोलतोल होने के कारण इसमें देरी हुई. सूत्रों ने बताया कि गठबंधन के बारे में सहमति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद बन पाई. सूत्रों ने बताया कि दोनों दलों के शीर्ष नेताओं ने शनिवार देर रात सीटों को बंटवारे को अंतिम रूप दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इससे पहले ट्वीट किया, ‘‘चर्चा शीर्ष स्तर पर हुई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव और प्रियंका गांधी.’’ उल्लेखनीय है कि 403 सदस्यीय उत्तरप्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में 11 फरवरी से चुनाव होंगे. अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च होगा और मतगणना 11 मार्च को होगी.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया के करीबी सपा से संपर्क स्थापित करके इस बात की कोशिश में लगे हैं कि उसे अब कम से कम 104 सीटें ही मिल जाएं. क्योंकि शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 99 सीटें ही देने का प्रस्ताव रखते हुए कहा था कि 'जोड़ लो या फिर तोड़ दो'. जानकार बताते हैं कि अखिलेश यादव और प्रशांत किशोर की एक बार फिर सीटों के मुद्दे पर बात हुई है. इस बातचीत का नतीजा क्या रहा, यह साफ नहीं हो पाया है. वहीं प्रियंका गांधी भी नई दिल्ली में अपने स्तर पर सपा आलाकमान से बातचीत कर रही हैं.

(इनपुट भाष से...)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, यूपी चुनाव 2017, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सपा गठबंधन, अखिलेश यादव, UP Polls 2017, UP Assembly Elections 2017, Congress, Samajwadi Party, SP Congress Alliance, Akhilesh Yadav, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com