सत्तारूढ़ अकाली दल ने भी बड़े बड़े चुनावी वादे किए हैं
लुधियाना:
पंजाब की माली हालत ख़राब है, सैकड़ों करोड़ रुपये का क़र्ज़ है, लेकिन सियासी पार्टियों के चुनाव घोषणापत्र में हज़ारों करोड़ों के वादे किए गए हैं जिन्हें निभाना आसान नहीं होगा. पंजाब पर लगभग एक लाख तीस हज़ार करोड़ रुपये का केंद्रीय क़र्ज़ है. सरकार वक़्त पर अपने पूर्व कर्मचारियों को पेंशन भी नहीं दे पा रही, ख़र्च चलाने के लिए सरकारी इमारतें गिरवी रखनी पड़ रहीं हैं. यहां तक कि क़र्ज़ का ब्याज चुकाने के लिए और क़र्ज़ लेना पड़ रहा है. लेकिन मतदाताओं पर डोरे डालने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. चुनाव मैदान में तीनों प्रमुख सियासी पार्टियों के लिए ये सिर्फ़ एक आंकड़ा भर ही है जो स्मार्ट्फ़ोन से लेकर बेरोज़गारी भत्ता तक के वादे कर रही हैं. शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और लोकलुभावन वादों की झड़ी लगा दी. पिछले चुनाव में स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त साइकल बांटने की स्कीम कामयाब रही तो इस बार 10वीं पास लड़कियों को सिलाई मशीन देने का वादा किया गया है.
अकाली दल के चुनावी वादों का ख़र्च पर एक नजर...
- 2.5 एकड़ तक के किसानों का क़र्ज़ माफ़ : 35000 करोड़
- किसानों को 10 घंटे मुफ़्त बिजली : 6000 करोड़ सालाना
- आटा दाल के साथ सस्ता गुड़ और घी : 800 करोड़ सालाना
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल कहते हैं, 'पिछले दस साल से विपक्ष कह रहा है कि पंजाब का ख़ज़ाना ख़ाली है, बहुत क़र्ज़ है. लेकिन देखिए हमने जो विकास किया है, हमें सरकार चलाना आता है, जज़्बा होना चाहिए जो हमारे पास है.'
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं हैं. दोनों पार्टियों ने भी किसानों के क़र्ज़ माफ़ और मुफ़्त बिजली देने का वादा किया है. कांग्रेस के चुनावी वादों पर अमल हुआ तो सालाना 10 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ सरकार पर पड़ेगा.
कांग्रेस के चुनावी वादों का ख़र्च...
- बेरोज़गार युवाओं को भत्ता : 2500 करोड़ सालाना
- 50 लाख स्मार्ट्फ़ोन : 300-400 करोड़
- 5 रुपये में सस्ता खाना : 1500 करोड़ सालाना
आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों का ख़र्च...
- किसानों को 12 घंटे मुफ़्त बिजली : 9000 करोड़ सालाना
- बुढ़ापा पेंशन : 4000 करोड़ सालाना
- 10 लाख और परिवारों के लिए आटा दाल स्कीम : 1000 करोड़ सालाना
कांग्रेस नेता डॉक्टर नवजोत कौर कहती हैं, 'मैं पिछले पांच सालों से पंजाब को टूरिस्ट और मेडिकल हब बनाने के लिए कोशिश कर रही हूं. ये लोग सिर्फ़ जनता को बेवक़ूफ़ बना रहे हैं.' आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और पटियाला शहरी सीट से उम्मीदवार डॉक्टर बलबीर सिंह का कहना है कि पंजाब में दिल्ली का मॉडल लागू किया जाएगा. वहां वैट घटाने से राजस्व दोगुना हो गया. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती, पिछली सरकारों ने सरकारी ख़ज़ाने का दुरुपयोग किया.
अकाली दल के चुनावी वादों का ख़र्च पर एक नजर...
- 2.5 एकड़ तक के किसानों का क़र्ज़ माफ़ : 35000 करोड़
- किसानों को 10 घंटे मुफ़्त बिजली : 6000 करोड़ सालाना
- आटा दाल के साथ सस्ता गुड़ और घी : 800 करोड़ सालाना
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल कहते हैं, 'पिछले दस साल से विपक्ष कह रहा है कि पंजाब का ख़ज़ाना ख़ाली है, बहुत क़र्ज़ है. लेकिन देखिए हमने जो विकास किया है, हमें सरकार चलाना आता है, जज़्बा होना चाहिए जो हमारे पास है.'
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं हैं. दोनों पार्टियों ने भी किसानों के क़र्ज़ माफ़ और मुफ़्त बिजली देने का वादा किया है. कांग्रेस के चुनावी वादों पर अमल हुआ तो सालाना 10 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ सरकार पर पड़ेगा.
कांग्रेस के चुनावी वादों का ख़र्च...
- बेरोज़गार युवाओं को भत्ता : 2500 करोड़ सालाना
- 50 लाख स्मार्ट्फ़ोन : 300-400 करोड़
- 5 रुपये में सस्ता खाना : 1500 करोड़ सालाना
आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों का ख़र्च...
- किसानों को 12 घंटे मुफ़्त बिजली : 9000 करोड़ सालाना
- बुढ़ापा पेंशन : 4000 करोड़ सालाना
- 10 लाख और परिवारों के लिए आटा दाल स्कीम : 1000 करोड़ सालाना
कांग्रेस नेता डॉक्टर नवजोत कौर कहती हैं, 'मैं पिछले पांच सालों से पंजाब को टूरिस्ट और मेडिकल हब बनाने के लिए कोशिश कर रही हूं. ये लोग सिर्फ़ जनता को बेवक़ूफ़ बना रहे हैं.' आम आदमी पार्टी प्रवक्ता और पटियाला शहरी सीट से उम्मीदवार डॉक्टर बलबीर सिंह का कहना है कि पंजाब में दिल्ली का मॉडल लागू किया जाएगा. वहां वैट घटाने से राजस्व दोगुना हो गया. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती, पिछली सरकारों ने सरकारी ख़ज़ाने का दुरुपयोग किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, चुनावी घोषणापत्र, अकाली दल, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, पंजाब पर कर्ज, पंजाब चुनाव 2017, Punjab Assembly Elections 2017, Punjab Polls 2017, Akali Dal, Congress, Aam Aadmi Party, Punjab In Debt, Khabar Assembly Polls 2017