विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

पंजाब चुनाव 2017 : राजनीतिक विरासत की लड़ाई में 25 वर्षीय भतीजे ने 75 वर्षीय ताऊ के खिलाफ ठोकी ताल

पंजाब चुनाव 2017 : राजनीतिक विरासत की लड़ाई में 25 वर्षीय भतीजे ने 75 वर्षीय ताऊ के खिलाफ ठोकी ताल
पंजाब में एक चुनावी सभा में बैठे लोग...
नवांशहर: पंजाब में विधानसभा चुनाव में अकाली-बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के दावे कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अकाली दल प्रमुख, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तक चुनाव प्रचार में ताकत झोंक चुके हैं. राज्य के नवांशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवार में टक्कर है. यहां से उम्मीदवार 75 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी के लिए अपने ही परिवार में किसी के खिलाफ चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह एक बार अपनी मां के खिलाफ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. परिवार के भीतर कड़ी राजनीतिक टक्कर होनी तय प्रतीत होती है क्योंकि 26 वर्षीय कांग्रेस उम्मीदवार अंगद सिंह आप उम्मीदवार चन्नी के सामने चुनौती बन कर खड़े हैं. अंगद चन्नी के भतीजे भी हैं.

अंगद कांग्रेस के दूसरे सबसे युवा उम्मीदवार हैं. कांग्रेस की ओर से सबसे कम उम्र के उम्मीदवार 25 वर्षीय दविंदर सिंह घुबाया हैं जो फाजिल्का विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. चन्नी नवांशहर से चुनाव लड़ रहे सभी नौ उम्मीदवारों में से सबसे उम्रदराज हैं. अंगद चुनावी मैदान में अपने ताऊ के प्रवेश से विचलित नजर नहीं आते. वह मौजूदा कांग्रेस विधायक गुर इकबाल कौर के बेटे हैं जो इस बार चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं.

अंगद ने कहा, 'मेरे दादा दिलबाग सिंह यहां से छह बार विधायक रह चुके हैं और वह बेअंत सिंह की सरकार में कृषि मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं' अंगद के पिता प्रकाश सिंह यहां से 2002 में चुनाव जीतने के बाद संसदीय सचिव थे. अंगद अपने परिवार की इसी विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अपने ताऊ को हराना होगा.

राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज रहे अंगद ने से कहा, 'चन्नी साहिब वर्ष 1997 में एक विद्रोही कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नवांशहर विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. उस समय वह अपनी मां एवं कांग्रेस की आधिकारिक उम्मीदवार अमर कौर के खिलाफ चुनाव लड़े थे.' उन्होंने कहा, 'चन्नी साहिब पहले भी पार्टियां बदल चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस व्यक्ति को मुझे राह दिखानी चाहिए थी और मेरा मार्गदर्शन करना चाहिए था, वह मेरे खिलाफ लड़ रहा है.' अंगद ने कहा कि नशाखोरी और विकास का अभाव मुख्य मुद्दा हैं.

(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब चुनाव 2017, नवांशहर, चरणजीत सिंह चन्नी, अंगद सिंह, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, Punjab Elections 2017, Nawanshehar, Charanjeet Singh Channi, Angad Singh, Aam Admi Party, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com