विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

विधानसभा चुनाव 2017 : पेमा खांडू ने भाजपा की जीत पर मोदी-शाह को बधाई दी

विधानसभा चुनाव 2017 : पेमा खांडू ने भाजपा की जीत पर मोदी-शाह को बधाई दी
अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू (फाइल फोटो)
इटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जबर्दस्त जीत तथा मणिपुर और गोवा में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने इस ‘एतिहासिक जीत’ के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी.

अपने बधाई पत्र में, खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में लोग केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सुशासन और जनता के अनुकूल कार्यक्रम शुरू करने का प्रतिफल दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इन राज्यों में स्पष्ट जनादेश साबित करता है कि इस महान देश के लोगों को आपके गतिशील नेतृत्व से बहुत विश्वास और आकांक्षाएं हैं.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2017, Assembly Elections 2017, पेमा खांडू, Pema Khandu, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Prime Minister Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com