विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

27 मार्च को पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

27 मार्च को पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लिए 27 मार्च से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। उनकी पहली रैली खड़गपुर में होगी। राज्य बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष यहाँ से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

बिहार चुनाव से सबक़ लेते हुए पार्टी ने चुनावी अभियान में प्रधानमंत्री की ज्यादा रैलियां न कराने का फैसला किया है। बिहार में पीएम की दो दर्जन से भी अधिक रैलियों के बावजूद पार्टी की करारी हार हुई थी।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल में पीएम की अधिकतम 8 रैलियां ही हो सकती हैं। पार्टी की कोशिश है कि राज्य में हर चरण में पीएम की एक चुनावी सभा हो। पश्चिम बंगाल में 6 चरणों में चुनाव हो रहे हैं।

राज्य में बीजेपी अपनी ताकत बढ़ाने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरी है। लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी ने दो लोकसभा सीटें और करीब 18% वोट पाकर सबको चौंका दिया था। बीजेपी तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे नंबर पर आई थी।

लेकिन अब मुख्य मुक़ाबला तृणमूल कॉंग्रेस और कांग्रेस-लेफ़्ट गठबंधन के बीच ही है। बीजेपी इसे त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रही है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक़ जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें पीएम सबसे ज्यादा ताकत असम में लगाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल चुनाव, असम चुनाव, विधानसभा चुनाव 2016, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, West Bengal Polls, Assam Polls, Assemblypolls2016, Prime Minister Narendra Modi