बीजेपी ने तमिलनाडु में द्रमुक, अन्नाद्रमुक को ‘भ्रष्ट’ करार दिया

बीजेपी ने तमिलनाडु में द्रमुक, अन्नाद्रमुक को ‘भ्रष्ट’ करार दिया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

चेन्नई:

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने ‘भ्रष्ट’ द्रमुक और अन्नाद्रमुक और उनकी पार्टी नीत सरकारों को तमिलनाडु में बिजली क्षेत्र में नुकसानों के लिए जिम्मेदार ठहराया।

गोयल ने द्रमुक और अन्नाद्रमुक पर अपने-अपने शासनकाल में राज्य को बरबाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों से तमिलनाडु ने सिर्फ भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार देखा है। दोनों के बीच निचले स्तर के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है मानो वे भ्रष्टाचार में सर्टिफिकेट के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।’’

सबको 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के अन्नाद्रमुक के चुनावी वादे पर उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में मुफ्त बिजली कोई बिजली नहीं रहेगी।’’ गोयल ने पहले यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया था कि मुख्यमंत्री जयललिता तक लोगों की पहुंच नहीं है। उन्होंने द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि के खिलाफ भी उसी तरह का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां ऐसे नेताओं द्वारा चलाई जा रही हैं जिनका जनता के साथ कोई जुड़ाव नहीं है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com