बीजेपी में नई-नई शामिल हुईं किरण बेदी पूरे फॉर्म में आ गईं हैं और उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। फिलहाल वो दिल्ली के सातों सांसदों के साथ बैठक कर रही हैं।
बीजेपी के चुनाव अभियान की कमान किरण बेदी को मिलेगी या नहीं इसका फ़ैसला 19 जनवरी को होने वाली संसदीय दल की बैठक में हो सकता है।
किरण बेदी की सक्रियता लगाता बढ़ती जा रही है। सोमवार को दिल्ली के रोहिणी में रोड शो के ज़रिये वो प्रचार अभियान का आग़ाज़ करेंगीं। इसके अलावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बीजेपी की सभी जिला इकाई के साथ बैठक करेंगे।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने 18 जनवरी तक सभी जिला इकाइयों से हर पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता को नियुक्ति करने को कहा था।
वहीं, अमित शाह ने दिल्ली में जीत के लिए कार्यकर्ताओं से रोज कम से कम 60 वोटरों से संपर्क करने को कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं