विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2015

दिल्लीवासी आप को जिताएं : ममता बनर्जी

दिल्लीवासी आप को जिताएं : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में वहां की जनता से आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देने की अपील की।

उन्होंने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि वे देश की जरूरत और दिल्ली के विकास के लिए आप को वोट करें।"

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में आप और भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान शनिवार को होगा और नतीजे 10 फरवरी को सामने आएंगे।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस चुनाव को कौरव-पांडव के बीच धर्मयुद्ध बताया है और ट्विटर पर लिखा है, "उधर कौरव सेना है तो हमारे साथ भगवान हैं, क्योंकि हम सच्चाई की राह पर चलने वाले ईमानदार लोग हैं।"

इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 24 कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रचार में उतरे हैं। केजरीवाल ने इसी को कौरव सेना नाम दिया है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मोदी के नाम पर वोट मिलने का भरोसा है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हालांकि आप का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Mamata Banerjee, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, AAP, Arvind Kejriwal