विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2015

ये हवाला का पैसा ही है, हवाला से पैसा ऐसे ही आता है : 'आप' पर धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि आप पार्टी को मिला पैसा हवाला का ही है। उनका कहना है कि हवाला का पैसा ऐसे ही आता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आप पार्टी की फंडिंग की जांच करेगी। एनडीटीवी से बात करते हुए प्रधान ने कहा कि आप को जवाब देना होगा कि पैसा कहां से आया है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरवाल खुद एक आईआरएस अधिकारी थे, उन्हें सब मालूम है। उन्हें उत्तर देना ही पड़ेगा।

प्रधान ने कहा कि आप पार्टी को जवाब देना होगा कि आखिर उन्होंने कंपनियों की जांच क्यों नहीं की। पहले वह इस तरह के तमाम दावे किया करते थे कि वह इस सब पर नजर रखते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आप पार्टी, आप को चंदा, विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, केंद्र सरकार, Central Minister Dharmendra Pradhan, AAP Party, Fund To AAP