दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भारी भीड़ की वजह से 3 बजे तक पर्चा भरने के लिए नहीं पहुंच पाए, अब वह कल नामांकन भरेंगे।
दरअसल, केजरीवाल रोड शो करते हुए समर्थकों के साथ बड़ी तादाद में परचा भरने जा रहे थे। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के इस रोड शो को नॉमिनेशन मार्च का नाम दिया था। वह नई दिल्ली सीट से नामांकन भरने वाले थे।
रास्ते में एनडीटीवी संवाददाता शरद शर्मा ने अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत की। रोड शो में आई भीड़ पर सवाल पूछने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जनता का समर्थन है, जो लगातार बढ़ रहा है।
किरण बेदी को बहस की चुनौती पर केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले किरण बेदी को बहस करनी चाहिए। जनता जानना चाहती है कि अलग-अलग मुद्दों पर उनकी क्या राय है, तभी तो जनता उन्हें वोट करेगी।
बीजेपी को किरण बेदी के रूप में कैप्टन मिल जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के भीतर लगातार झगड़े चल रहे हैं। वहीं नई दिल्ली सीट से नुपूर शर्मा के लड़ने पर केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने आखिर इस सीट से किरण बेदी को खड़ा क्यों नहीं किया। वैसे, भी वह जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं, अपनी नहीं।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से पिछली बार तीन बार की दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को करीब 25,000 वोटों से हराया था और दिल्ली के सीएम बने थे। कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से किरन वालिया को और बीजेपी ने नूपुर शर्मा को केजरीवाल के खिलाफ उतारा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं