विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2012

माया का दावा, पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दावा किया है कि उनकी पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन करेगी।

बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र के साथ सरोजिनी नायडू मार्ग पर स्थित लखनऊ माण्टेसरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं मायावती ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां-जहां हमारी रैलियां हुई हैं, वहां मतदाताओं का जोश देखकर ऐसा लगता है कि पिछली बार की तुलना में इस बार हमारी पार्टी का प्रदर्शन और अच्छा रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है और इस बार वह अपेक्षाकृत ज्यादा सीटें जीतेगी। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी ने 2007 में राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 206 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, मायावती, बसपा, Uttar Pradesh Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012, Mayawati, BSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com