देहरादून:
विधानसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड में बीती रात अलग−अलग जगहों से पुलिस ने 43 लाख रुपये कैश बरामद किया। पुलिस के मुताबिक इतनी बड़ी मात्रा में कालाधन चंपावत और खतीमा में चुनावी इस्तेमाल के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर रामनगर इलाके से दो और देहरादून से एक गाड़ी को सीज कर इन रुपयों को बरामद किया। फिलहाल चुनाव अधिकारी इनकम टैक्स और स्टेट पुलिस के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है उन राज्यों से अब तक साठ करोड़ रुपये से ज्यादा कैश पकड़ा गया है।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर रामनगर इलाके से दो और देहरादून से एक गाड़ी को सीज कर इन रुपयों को बरामद किया। फिलहाल चुनाव अधिकारी इनकम टैक्स और स्टेट पुलिस के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है उन राज्यों से अब तक साठ करोड़ रुपये से ज्यादा कैश पकड़ा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Uttarakhand Polls, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तराखंड चुनाव, Black Money Recoverd, काला धन बरामद