विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

छठा चरण : 3 बजे तक पड़े करीब 50 प्रतिशत वोट

छठा चरण : 3 बजे तक पड़े करीब 50 प्रतिशत वोट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 13 जिलों की 68 सीटों पर आज अपराहन तीन बजे तक औसतन 49. 93 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक छठे चरण के चुनाव में प्रदेश के सहारनपुर, प्रबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशील नगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा तथा आगरा जिलों की कुल 68 विधानसभा सीटों के लिये अपराहन तीन बजे तक औसतन 49.93 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और अब तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक अपराहन तीन बजे तक सहारनपुर में सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत वोट पड़े। इसके अलावा बुलंदशहर में 52 प्रतिशत, अलीगढ़ तथा आगरा में 51-51, पंचशीलनगर में 50, प्रबुद्धनगर में 49, गौतमबुद्धनगर में 46 तथा मुजफ्फरनगर में 45 फीसद मतदान हो चुका था।

आगरा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मनटोला इलाके के अहमदिया हमीदिया कालेज स्थित मतदान केन्द्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर मतदाताओं ने हंगामा किया।

इसके अलावा कई स्थानों पर ‘राइट टू रिजेक्ट’ दर्ज कराने के लिये जरूरी फार्म नहीं होने के कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गाजियाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सिहानीगेट क्षेत्र स्थित एक मतदान केन्द्र पर चुनाव पर्ची बांटने वाले के मौजूद नहीं रहने से नाराज स्थानीय बसपा नेता तथा उसके समर्थकों ने हंगामा किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। अब स्थिति नियंत्रण में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Polls, Assembly Polls 2012, यूपी चुनाव, विधानसभा चुनाव 2012, Voting For Six Phase, छठे चरण का मतदान