यह ख़बर 24 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूपी चुनाव : सभी पार्टियों की नजर छठे दौर के मतदान पर

खास बातें

  • पांचवें दौर का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी पार्टियों की नजर छठे दौर के मतदान पर है। छठे चरण के मतदान से पहले पार्टियां प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ा चाहती हैं।
लखनऊ:

पांचवें दौर का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी पार्टियों की नजर छठे दौर के मतदान पर है। छठे चरण के मतदान से पहले पार्टियां प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ा चाहती हैं। आज सभी दलों के बड़े नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियां करने वाले हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अलीगढ़ और बुलंदशहर में जनसभा करेंगे जबकी उनके बेटे अखिलेश यादव मुज़्जफरनगर, प्रबुद्धनगर और मेरठ में जनसभा करेंगे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी चार जगह प्रचार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये हैं मुज़्जफरनगर, बुलंदशहर, नोएडा और आगरा। बीजेपी की ओर से लालकृष्ण आडवाणी आगरा और मेरठ में रैली करेंगे। पार्टी अध्यक्ष नीतिन गडकरी बुलंदशहर, राजनाथ सिंह सहारनपुर और मुज़्जफरनगर, उमा भारती मेरठ और नोएडा इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा आगर और मथुरा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com