यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूपी : पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में 55 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में 55 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का भी राजनीतिक भविष्य तय करेगा। उनके पुत्र राकेश वर्मा बाराबंकी की दरियाबाद सीट से उम्मीदवार है। प्रचार अभियान में भ्रष्टाचार कानून−व्यवस्था की स्थिति विकास और स्थनीय मुद्दे छाए रहे। देश के दो सबसे बड़े दलों कांग्रेस और बीजेपी पहले साफ कर चुकी हैं कि अगर त्रिशंकु विधानसभा की नौबत आती है तो वह किसी भी दल को अपना समर्थन नहीं देगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com