विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2012

यूपी : पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में 55 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का भी राजनीतिक भविष्य तय करेगा। उनके पुत्र राकेश वर्मा बाराबंकी की दरियाबाद सीट से उम्मीदवार है। प्रचार अभियान में भ्रष्टाचार कानून−व्यवस्था की स्थिति विकास और स्थनीय मुद्दे छाए रहे। देश के दो सबसे बड़े दलों कांग्रेस और बीजेपी पहले साफ कर चुकी हैं कि अगर त्रिशंकु विधानसभा की नौबत आती है तो वह किसी भी दल को अपना समर्थन नहीं देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Polls, Assembly Polls 2012, यूपी चुनाव, विधानसभा चुनाव 2012, Campaigning For 1st Phase Ends, पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन आज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com