विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2012

जरूरत से ज्यादा नेता हार का कारण : सोनिया

नई दिल्ली: यूपी में कांग्रेस की करारी हार के बाद पहली बार सोनिया गांधी मीडिया से मुखातिब हुईं और कहा कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद से कम समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि ये मतदाताओ का फैसला है इसें हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। उन्होंने पार्टी में जरूरत से ज्यादा नेताओं का होना भी हार की वजह बताया।

हार के कारणों के बारे में सोनिया ने कहा कि गलत उम्मीदवारों को चुनना भी हार की एक बड़ी वजह रही। सोनिया ने कहा कि ग़लत उम्मीदवार चुनने से विरोधी पार्टियों को आगे बढ़ने में फायदा मिला। सोनिया ने कहा कि यूपी में संगठन बेहद कमजोर है। यूपी की जनता बीएसपी की सरकार से काफी नाराज थी और लोगों की सामने एसपी एक विकल्प था जिसे उन्होंने चुना। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि महंगाई भी हार की एक वजह हो सकती है। सोनिया ने कहा कि हार की समीक्षा के बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगी।

पंजाब की हार पर सोनिया बोलीं कि हमें पंजाब में इससे बेहतर की उम्मीद थी। सोनिया ने कहा कि मनप्रीत बादल की पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब ने कांग्रेस को 23 सीटों पर नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पीपीपी ने अकालियों की बजाय कांग्रेस की हार की बड़ी वजह रही। गोवा की हार पर सोनिया ने कहा कि गोवा के लोग कांग्रेस से नाखुश थे जिसकी वजह से कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी। सोनिया ने कहा कि हम हारे या जीतें लेकिन हर बार चुनाव से हमें सीखने को मिलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonia Gandhi, Assembly Polls 2012, सोनिया गांधी, विधानसभा चुनाव 2012