विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2012

सपा कार्यालय पर जश्न का माहौल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 173 सीटों पर आगे चल रही समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर जश्न का माहौल है और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में सरकार बनने की संभावना के मद्देनजर बेहद उत्साहित हैं। पार्टी के पक्ष और सत्तारूढ़ दल बसपा के विरोध में नारेबाजी कर रहे सपा कार्यकर्ता पार्टी की स्थिति मजबूत होने की खबरें आने के साथ साथ आतिशबाजी कर रहे हैं, ढोल नगाड़े बजने शुरु हो गये हैं और लड्डू बांटने का सिलसिला जारी है।

पार्टी सूत्रों ने बताया है कि प्रदेश में अपनी सरकार आने के प्रति शुरू से ही आश्वस्त पार्टी नेताओं ने सवा कुंटल लड्डू पहले से ही बनवा कर रख लिए हैं जो अंतिम परिणाम आने के साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों में बांटे जाएंगे।

पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष आनंद भदौरिया ने पार्टी की कामयाबी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अखिलेश असली युवराज बनकर उभरे है। नेता जी (मुलायम) एवं अन्य पार्टी नेताओं की तो भूमिका रही ही है, पार्टी की शानदार कामयाबी में अखिलेश की मेहनत का योगदान सबसे ज्यादा है।’’ जैसे-जैसे मतगणना के रुझान सपा के पक्ष में बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के घर के पास स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है और फिलहाल वहां नारों की गूंज और जश्न का जोश अपने चरम पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Samajwadi Party, Celebrates, समाजवादी पार्टी, जश्न, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012