विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2012

रॉबर्ट राजनीति में नहीं आएंगे : प्रिंयका

अमेठी: राबर्ट वाड्रा द्वारा खुद राजनीति में आने के संकेत देने के चंद घंटे बाद उनकी पत्नी प्रियंका वाड्रा ने साफ किया कि उनके पति राजनीति में नहीं आ रहे हैं और वह अपने काम से काम से खुश हैं।

प्रियंका ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अपने पति को बहुत अच्छी तरह जानती हूं वह अपने व्यवसाय से बहुत खुश हैं। वह राजनीति में नहीं आएंगे।" उन्होंने कहा, "पत्रकारों ने ऐसा सवाल पूछा होगा जिससे वह उलझ गए होंगे और उनके बयान का गोलमोल मतलब निकाला जा रहा है।"

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार में पत्नी प्रियंका वाड्रा के सहयोग के लिए पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार को कहा कि यदि जनता ने चाहा तो वह भी राजनीति में कदम रखेंगे।

गौरीगंज में रॉबर्ट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यदि लोगों की इच्छा होगी तो मैं जरूर राजनीति में आऊंगा और चुनाव लड़ूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं रायबरेली और अमेठी में अपनी पत्नी के साथ राहुल गांधी का संदेश फैला रहा हूं। गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहा हूं कि कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश का विकास कर सकती है।"

प्रियंका के राजनीति में आने के सवाल के जवाब में वाड्रा ने कहा, "हर चीज का एक वक्त होता है। सबकुछ समय पर ही होगा। अभी राहुल गांधी का वक्त है। आगे प्रियंका का भी वक्त होगा।" राहुल गांधी के प्रधानंमत्री बनने के सवाल पर वाड्रा ने कहा कि इसका जवाब खुद राहुल देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्ट वाड्रा, प्रिंयका गांधी, Robert Vadra, Priyanka Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com