विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

आरक्षण कोटे में आरक्षण मंजूर नहीं : माया

बहराइच: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बसपा मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर अंग्रेजों की तरह ‘बांटो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आरक्षण के कोटे में ‘उप कोटा’ स्वीकार नहीं करेगी।

मायावती ने शहर के गेंदघर मैदान पर एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पिछड़े वर्ग के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण कोटे में नौ प्रतिशत कोटा (अल्पसंख्यक) अलग करने की घोषणा करके अंग्रेजों की ‘बांटो और राज करो’ की नीति पर चल रही है मगर बसपा आरक्षण के भीतर आरक्षण को स्वीकार नहीं करेगी।’

बसपा मुखिया ने केन्द्र में सत्तारूढ़ संप्रग सरकार का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए कहा कि उसकी सरकार ने प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार किया और प्रदेश के पिछड़े इलाकों के विकास के लिए मांगे गए 80 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की अनदेखी कर दी। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच साल में प्रदेश की तस्वीर बदल देने के उसके महासचिव राहुल गांधी के दावे पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में चालीस साल तक शासन में रही कांग्रेस ने तब अगर विकास का काम किया होता तो गरीबों और दलितों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरक्षण, मायावती, Mayawati, Reservation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com