इन्हौना (अमेठी):
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने मतदाताओं को मौकापरस्त राजनेताओं को प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता को ऐसी राजनीति को नकार देना चाहिए, जो उसे नकारती हो।
प्रियंका ने अमेठी के अपने पांच दिवसीय दौरे के तीसरे दिन आयोजित जनसभा में कहा, ‘‘नेता आप (जनता) बनाते हैं, सरकारें आप बनाते हैं। जो नेता अपने मन में आपके प्रति सेवा की भावना नहीं रखता, या जो यह सोचता है कि सत्ता उन्हें आगे बढ़ाने का मौका है, उसे सबक आप ही सिखा सकते हैं।" उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा नकारे जाने की जिम्मेदार खुद जनता ही है और उसे ऐसी राजनीति के प्रति बेरुख हो जाना चाहिए, जो अवाम को नकारती हो।
प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मतदाताओं को समझना होगा कि क्या आपको ऐसी सरकारें चाहिए, जो आपके बारे में सोचती और काम करती हैं, या ऐसी चाहिए जो हजारों करोड़ की इमारतें बनाने में लगी रहती हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिले में आगामी 19 फरवरी को होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनता को सिर्फ अपने क्षेत्र के बारे में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बारे में सोचना है। पिछले 22 साल से प्रदेश में ऐसी सरकारें बनी हैं, जिन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया।
प्रियंका ने अमेठी के अपने पांच दिवसीय दौरे के तीसरे दिन आयोजित जनसभा में कहा, ‘‘नेता आप (जनता) बनाते हैं, सरकारें आप बनाते हैं। जो नेता अपने मन में आपके प्रति सेवा की भावना नहीं रखता, या जो यह सोचता है कि सत्ता उन्हें आगे बढ़ाने का मौका है, उसे सबक आप ही सिखा सकते हैं।" उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा नकारे जाने की जिम्मेदार खुद जनता ही है और उसे ऐसी राजनीति के प्रति बेरुख हो जाना चाहिए, जो अवाम को नकारती हो।
प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मतदाताओं को समझना होगा कि क्या आपको ऐसी सरकारें चाहिए, जो आपके बारे में सोचती और काम करती हैं, या ऐसी चाहिए जो हजारों करोड़ की इमारतें बनाने में लगी रहती हैं।’’ उन्होंने कहा कि जिले में आगामी 19 फरवरी को होने वाला चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनता को सिर्फ अपने क्षेत्र के बारे में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बारे में सोचना है। पिछले 22 साल से प्रदेश में ऐसी सरकारें बनी हैं, जिन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं