विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2012

निर्वाचन आयोग के निर्देश का ध्यान रखेंगे मंत्री : खुर्शीद

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुस्लिमों को आरक्षण देने का वादा करने पर केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सभी मंत्री आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही बोलेंगे।

ऐसा ही वादा करने पर आयोग ने खुर्शीद को फटकार लगाई थी। खुर्शीद ने एक समाचार चैनल से कहा, "निर्वाचन आयोग ने दिशा-निर्देश दिया है। मुझे यकीन है कि सभी मंत्री दिशा-निर्देश देखेंगे और उनके मुताबिक ही बोलेंगे।" उन्होंने हालांकि यह भी कहा, "दिशा-निर्देश सम्भवत: और भी स्पष्ट किए जाने की जरूरत है।"

खुर्शीद ने कहा, "कई बिंदु हैं, कौन सा बिंदु किस पर लागू होता है, यह समूचे आदेश को पढ़ने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।"

कानून मंत्री ने कहा, "नीति के अनुसार, यह स्पष्ट है कि पार्टी के घोषणापत्र में जो कुछ है, उसे दोहराया जा सकता है।"

खुर्शीद ने कहा, "आप घोषणापत्र की बातों से थोड़ा ज्यादा या कम बोल सकते हैं। चुनाव के दौरान आप पहली बार कोई घोषणा नहीं कर सकते हैं।"

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने वर्मा से सोमवार तक स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने के बारे में 'जानबूझकर' बोलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्वाचन आयोग, निर्देश, सलमान खुर्शीद, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com