विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2012

जायसवाल ने की राहुल पूजा, मनमोहन का बनाया मजाक

मथुरा: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी चाहें तो रात 12 बजे वह पीएम बन सकते हैं।

जायसवाल ने एक रैली में राहुल गांधी के महिमामंडन में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा कि वह चाहें तो रात 12 बजे भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वह वृंदावन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

इतना ही नहीं वह यह ऐलान करने से भी नहीं हिचके कि मथुरा के उम्मीदवार विधायक ही नहीं बने रहेंगे, मंत्री भी बनेंगे और वो भी चमकदार विभाग के।

यह पहला वाकया नहीं है जब जायसवाल अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में है इससे पहले उन्हें यूपी में राष्ट्रपति शासन की बात कहने पर चुनाव आयोग का नोटिस भी मिल चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीप्रकाश जायसवाल, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls