विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

'उप्र में राष्ट्रपति शासन लगा तो 24 घंटे में गिरेगी केन्द्र सरकार'

भीमनगर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की घोषणा की तो 24 घंटे के भीतर केन्द्र सरकार गिर जाएगी अथवा गिरा दी जाएगी।

नकवी ने भीमनगर जिले के संभल विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जिस दिन राष्ट्रपति शासन की घोषणा करेगी उसके 24 घंटे के भीतर केन्द्र सरकार गिरा दी जाएगी। उसे इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि ‘या तो युवराज नहीं, तो गवर्नर राज’।

नकवी ने मायावती सरकार को अलीबाबा चालीस चोर की सरकार बताते हुए कहा कि चालीस चोर तो पकड़े जा रहे हैं मगर अलीबाबा के रूप में घोटालो की महारानी (मायावती) बची हुई है मगर भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे की मुहिम की तारीफ की मगर साथ ही यह भी कहा कि उनके संगी साथी अपने बयानो से उनके आंदोलन को धक्का पहुंचा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उप्र, राष्ट्रपति शासन, केन्द्र, सरकार, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls