विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2012

लखनऊ, नोएडा में माया के बुतों से पर्दे हटाए गए

लखनऊ, नोएडा में माया के बुतों से पर्दे हटाए गए
लखनऊ / नोएडा: उत्तर प्रदेश में मायावती और हाथियों के बुतों से पर्दा हटाया जा रहा है। बुतों पर से पर्दा हटाने का काम एक साथ लखनऊ और नोएडा में शुरू हुआ। शनिवार को चुनाव आयोग ने यूपी सरकार को इन बुतों पर से पर्दा हटाने की अनुमति दे दी थी। 7 जनवरी को चुनाव आयोग के आदेश के बाद इन बुतों को ढंक दिया गया था।

कुछ दलों की शिकायत के बाद आयोग ने इन बुतों को प्रचार का माध्यम माना था और आचार संहिता को देखते हुए इन बुतों को ढंकने के आदेश दिए थे। चूंकि अब राज्य में मतदान पूरा हो चुका है तो आयोग ने इनसे पर्दा हटाने की अनुमति सरकार को दे दी है।

लखनऊ और नोएडा के पार्कों में मायावती की मूर्तियों को प्लाईवुड से घेर कर ढका गया था। हाथी की ज्यादातर मूर्तियों को पीली पॉलीथीन से तो कुछ मूर्तियों को गुलाबी रंग के कपड़े से ढका गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, मायावती, Uttar Pradesh Assembly Polls 2012, Mayawati, Mayawati Statues, मायावती की मूर्तियां, मायवती के बुत