लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान मंगलवार को समाप्त होने के बाद अब हर राजनीतिक दल ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए जोर लगा दिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंगलवार को चुनावी जनसभाएं कर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। सातवें चरण में रूहेलखंड क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 60 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा में कहा,"कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से लोगों का राज्य से पलायन हुआ है।" उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां प्रदेश का विकास करने में नाकाम हो गई थीं, इसलिए जनता ने बीते विधानसभा चुनाव में बसपा को सरकार बनाने का मौका दिया था।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी और बदायूं में कहा, "बीते 22 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी(सपा)और बसपा केवल झूठे वादे कर रहे हैं मैं आपसे कोई वादा नहीं करूंगा क्योंकि मैं करने में विश्वास करता हूं वादे में नहीं।"
इससे पहले राहुल ने उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह मंगलवार को रुहेलखंड क्षेत्र के बरेली में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने रामपुर में कहा, "राहुल गांधी पुरखों की कमाई खाने वाले युवाओं से घिरे हैं, जबकि मेरे साथ अपनी मेहनत और खून-पसीने से जीवन चला रहे नौजवानों का समर्थन है।" उन्होंने घोषणा की, "प्रदेश विधानसभा में जीतकर पहुंचने पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने का कानून बनाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी।"
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने वाले अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए लखनऊ में कहा, "उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी।"
उधर, समाजवादी पार्टी(सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बरेली में जनसभा में कहा, "सपा की सरकार आई तो मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।"
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा में कहा,"कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से लोगों का राज्य से पलायन हुआ है।" उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां प्रदेश का विकास करने में नाकाम हो गई थीं, इसलिए जनता ने बीते विधानसभा चुनाव में बसपा को सरकार बनाने का मौका दिया था।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी और बदायूं में कहा, "बीते 22 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), समाजवादी पार्टी(सपा)और बसपा केवल झूठे वादे कर रहे हैं मैं आपसे कोई वादा नहीं करूंगा क्योंकि मैं करने में विश्वास करता हूं वादे में नहीं।"
इससे पहले राहुल ने उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह मंगलवार को रुहेलखंड क्षेत्र के बरेली में रोड शो कर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने रामपुर में कहा, "राहुल गांधी पुरखों की कमाई खाने वाले युवाओं से घिरे हैं, जबकि मेरे साथ अपनी मेहनत और खून-पसीने से जीवन चला रहे नौजवानों का समर्थन है।" उन्होंने घोषणा की, "प्रदेश विधानसभा में जीतकर पहुंचने पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने का कानून बनाने के लिए निजी विधेयक लाऊंगी।"
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनने वाले अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए लखनऊ में कहा, "उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनेगी।"
उधर, समाजवादी पार्टी(सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बरेली में जनसभा में कहा, "सपा की सरकार आई तो मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उप्र, प्रचार, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls