विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

पांच राज्यों में प्रचार नहीं करेंगे अन्ना : बेदी

पुणे: समाजसेवी अन्ना हजारे स्वास्थ्य कारणों से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार नहीं करेंगे, जैसा कि पूर्व में योजना थी। अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि वह अस्पताल में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

किरण ने कहा, "अन्ना हजारे को पूरी तरह आराम करने की जरूरत है। डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मेरी अपनी राय भी है कि उन्हें आराम करना चाहिए। इसलिए वह यात्रा या प्रचार नहीं करेंगे।" उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति पर चर्चा के लिए अन्ना हजारे के सहयोगियों की बैठक शनिवार को होगी।

गौरतलब है कि टीम अन्ना ने पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा तथा मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन राजनीतिक दलों के खिलाफ प्रचार करने की बात कही थी, जो उनके जन लोकपाल विधेयक के खिलाफ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Won't Campaign In States, Kiran Bedi, किरण बेदी, पांच राज्यों में प्रचार, अन्ना हजारे, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com