विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2012

गुंडागर्दी करने वालों पर कार्रवाई होगी : अखिलेश

लखनऊ: सपा नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में अपने उन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है, जो राज्य में कानून तोड़ रहे हैं। अखिलेश को संभवत: कल उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया जा सकता है।

यादव का आरोप है कि यूपी में शानदार जीत के बाद उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश चल रही है। उनके मुताबिक कुछ शरारती तत्व जानबूझकर सपा को बदनाम करने के लिए हल्ले हंगामे और हिंसा पर उतर आए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आते ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akhilesh Yadav, Gundagardi, अखिलेश यादव, गुंडागर्दी