विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2018

Zomato के डिलीवरी बॉय ने खोला पार्सल और किया ऐसा, देखें VIDEO

जोमेटो का डिलीवरी बॉय खाने का पार्सल खोलता है और आधा खाकर फिर पैक कर देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Zomato के डिलीवरी बॉय ने खोला पार्सल और किया ऐसा, देखें VIDEO
ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना सबसे आसान हो गया है. बस एक क्लिक और आपके घर पर खाना डिलीवर. लेकिन कुछ दिनों से ऐसी खबरें आईं जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जोमेटो का डिलीवरी बॉय खाने का पार्सल खोलता है और आधा खाकर फिर पैक कर देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाले ये वीडियो देखकर हैरान हैं. 

कपिल शर्मा के Pre-Wedding फंक्शन में पहुंची ऑन-स्क्रीन Wife, फिर यूं हुआ धमाल और Photos वायरल

देखें VIDEO:
 
इस वीडियो को ट्विटर पर @Madan_Chikna नाम के ट्विटर पेज ने इसे शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'हमेशा कूपन कोड यूज करने वालों के साथ ऐसा होता है. आखिरी तक देखें...' वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक पर बैठा और जोमेटो की शर्ट पहना है और डिलीवरी बैग रखा है. शख्स बैग में से बैग उठाता है और पार्सल निकालता है. आधा खाने के बाद वो फिर सील लगा देता है और दूसरा खोल देता है. 

ऋषभ पंत पीछे खड़े होकर बल्लेबाज को कह रहे थे ऐसा, माइक पर रिकॉर्ड हुआ सबकुछ, देखें VIDEO
 
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है और काफी रि-ट्वीट्स मिल रहे हैं. इस वीडियो के जरिए जोमेटो का काफी ट्रोल किया जा रहा है. जोमेटो ने भी इस वीडियो को देखकर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- 'अगर ये सही है तो बहुत गलत है. हम इस पर सीरियस एक्शन लेंगे.'