
ZARA की ये स्कर्ट लुंगी जैसी दिखती है
नई दिल्ली:
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब देसी चीजों को विदेशी रंग दिया गया हो. पहले ट्विटर पर खटिया को 'इंडियन डेबेड' कहकर बेचा गया और चाय को 'चाय टी लैटे' बना दिया गया. लेकिन इस बार जो हुआ है वो इन सब से भी बढ़कर है. जी हां, फैशन ब्रांड ज़ारा एक ऐसी स्कर्ट लेकर आया है जो दिखने में हू-ब-हू भारत की पारंपरिक लुंगी की तरह है.
नोज़ पिन, लौंग और नथुनी पहनकर फोटो क्यों पोस्ट कर रही हैं महिलाएं?
आपको बता दें कि लुंगी पुरुषों का पारंपरिक परिधान है, जिसे ज्यादातर भारत, बांग्लादेश पाकिस्तान और दक्षिण पूर्वी एशिया के पुरुष कमर के नीचे बांधते हैं. हालांकि ज़ारा ने अपनी इस लुंगीनुमा स्कर्ट के बारे में लिखा है कि 'यह एक फ्लोइंग स्कर्ट है, जिसे फ्रंट से ड्रेप किया गया है. इसमें स्लिट और जिप भी है.' ज़ारा की इस स्कर्ट की कीमत 89.90 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 5 हजार 700 रुपये है. वैसे एक लुंगी आम तौर पर किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 300 रुपये में मिल जाती है. वहीं ट्विटर यूजर्स जारा की इस स्कर्ट को लेकर खूब ट्वीट कर रहे हैं:
1.
2.
'ओल्ड इज गोल्ड', 1980 के फैशन स्टाइल की वापसी
3.
हालांकि ज़ारा की स्कर्ट सिर्फ भूरे रंग में मौजूद है, जबकि पारंपरिक लुंगी ढेर सारे रंगों और अलग-अलग डिजाइन में मिलती है. लुंगी उन जगहों पर खासी लोकप्रिय है जहां काफी गर्मी पड़ती है और पैंट पहनना मुश्किल हो जाता है.
Video: फैशन से जीना, फैशन से मरना
नोज़ पिन, लौंग और नथुनी पहनकर फोटो क्यों पोस्ट कर रही हैं महिलाएं?
A £69.99 skirt from @ZARA that looks like a south Asian male skirt (lungi) that costs less than £1 pic.twitter.com/47aA2SSSg5
— Aria (@ms_aria101) January 28, 2018
आपको बता दें कि लुंगी पुरुषों का पारंपरिक परिधान है, जिसे ज्यादातर भारत, बांग्लादेश पाकिस्तान और दक्षिण पूर्वी एशिया के पुरुष कमर के नीचे बांधते हैं. हालांकि ज़ारा ने अपनी इस लुंगीनुमा स्कर्ट के बारे में लिखा है कि 'यह एक फ्लोइंग स्कर्ट है, जिसे फ्रंट से ड्रेप किया गया है. इसमें स्लिट और जिप भी है.' ज़ारा की इस स्कर्ट की कीमत 89.90 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 5 हजार 700 रुपये है. वैसे एक लुंगी आम तौर पर किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 300 रुपये में मिल जाती है. वहीं ट्विटर यूजर्स जारा की इस स्कर्ट को लेकर खूब ट्वीट कर रहे हैं:
1.
Who wore it better? And yes Zara, that's a lungi! pic.twitter.com/65KwCBxIDC
— Aaqib Raza Khan (@aaqibrk) January 30, 2018
2.
Zara is selling lungi now... not buying clothes in '18 was a good idea... such temp relief from shit that gets sold these days pic.twitter.com/8pv0OuyLMh
— Ramya (@ramyaprakash) January 30, 2018
'ओल्ड इज गोल्ड', 1980 के फैशन स्टाइल की वापसी
3.
@ZARA ils abusent quand même #zara #lungi pic.twitter.com/4mUQK3JkNQ
— Oub (@hackkmo) January 27, 2018
हालांकि ज़ारा की स्कर्ट सिर्फ भूरे रंग में मौजूद है, जबकि पारंपरिक लुंगी ढेर सारे रंगों और अलग-अलग डिजाइन में मिलती है. लुंगी उन जगहों पर खासी लोकप्रिय है जहां काफी गर्मी पड़ती है और पैंट पहनना मुश्किल हो जाता है.
Video: फैशन से जीना, फैशन से मरना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं