यह ख़बर 25 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

याहू ने 17 साल के किशोर से करोड़ों में खरीदा एप्प

खास बातें

  • याहू ने मोबाइल न्यूज रीडर एप्लीकेशन समली को खरीदने की योजना की घोषणा की है। यह एप्लीकेशन 17 साल के किशोर निक डी अलोइसियो ने बनाया है।
सेन फ्रांसिस्को:

याहू ने मोबाइल न्यूज रीडर एप्लीकेशन समली को खरीदने की योजना की घोषणा की है। यह एप्लीकेशन 17 साल के किशोर निक डी अलोइसियो ने बनाया है।

सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। निक ने यह एप्लीकेशन 15 साल की उम्र में बनाया था।

वहीं, लंदन इवनिंग स्टेंडर्ड ने कहा है कि याहू इसके लिए 3-6 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

याहू ने एक बयान में कहा है कि वह इस सौदे को लेकर उत्साहित है।