WWE Survivor Series 2018 में ब्रॉक लेसनर ने जीता मुकाबला.
WWE Survivor Series 2018 में रॉ (WWE Monday Night RAW) और स्मैकडाउन (WWE Smackdown) के बीच मुकाबले खेले गए. जहां रॉ ने 6-0 से स्मैकडाउन को क्लीन स्वीप कर दिया. सबसे खास मैच था यूनिवर्सल चैम्पियन और डब्लूडब्लूई चैम्पियन का. जहां एक तरफ थे The Beast कहे जाने वाले ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) और दूसरे तरफ थे डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan). ब्रॉक लेसनर ने आते ही अपने दुश्मन डेनियल ब्रायन की जमकर धुनाई की. लेकिन बीच में पासा पलटते हुए डेनियल ब्रायन ने भी खूब पिटाई की. लेकिन ब्रॉक उनसे आगे निकल गए और हराते हुए फिर यूनिवर्सल चैम्पियन बन गए. फैन्स को इस मुकाबले का बेसबरी से इंतजार था.
WWE का 'The Big Dog' लड़ रहा है कैंसर की जंग, छोड़ा रिंग तो फूट-फूटकर रोने लगे लोग, देखें VIDEO
काफी पिटने के बाद डेनियल ब्रायन ने ब्रॉक लेसनर को लॉक कर लिया. लग रहा था कि ब्रायन मैच को जीत लेंगे. लेकिन ब्रॉक ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को अनलॉक किया और तुरंत अपना दांव सुपलेक्स और एफ फाइव (F5) लगाकर उनको चित कर दिया. जिसके बाद ब्रायन उठ नहीं पाए और ब्रॉक ने उन्हें पिन कर दिया. जहां एक तरफ ब्रॉक के फैन्स जश्न मना रहे थे तो वहीं स्मैकडाउन के क्लीन स्वीप होने से फैन्स नाराज थे. उनको यकीन नहीं था कि कोई रेसलर इस ईवेंट में नहीं जीत पाएगा.
WWE Smackdown: दुश्मन को मार डालना चाहता है 'Dead Man', आते ही बोला- Rest In Peace, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
हैवीवेट चैम्पियंस- ब्रॉक लेसनर (RAW) ने स्मैकडाउन से आए डेनियल ब्रायन को हरा दिया.
वीमेन्स चैम्पियनशिप: रौंडा राउसे (Ronda Rousey) (रॉ की महिला चैम्पियन) ने स्मैकडाउन की रेसलर शार्लेट फ्लैयर (Charlotte Flair) को डिसक्वालिफिकेशन से हराया.
मेन्स एलिमिनेशन मैच- रॉ के ब्रॉन स्ट्रॉमैन (Braun Strowman), डॉफ जिग्लर (Dolph Ziggler), ड्रू मैक्लेनरटायर (Drew McIntyre), फिन बालर (Finn Balor) और बॉबी लेसली (Bobby Lashley) ने स्मैकडाउन के द मिज (The Miz), शैन मिकमैन (Shane McMahon), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और सामोआ जो (Samoa Joe) को हरा दिया.
क्रूजरवेट चैम्पियनशिप: बडी मर्फी ने मुस्तफा अली ने पिनफॉल से हराया.
टैग टीम चैम्पियनशिप: AOP ने द बार को हराया.
WWE का 'The Big Dog' लड़ रहा है कैंसर की जंग, छोड़ा रिंग तो फूट-फूटकर रोने लगे लोग, देखें VIDEO
Total domination.@BrockLesnar's victory secures a clean sweep for the red brand. #SurvivorSeries pic.twitter.com/aFjV6IxfhQ
— WWE (@WWE) November 19, 2018
काफी पिटने के बाद डेनियल ब्रायन ने ब्रॉक लेसनर को लॉक कर लिया. लग रहा था कि ब्रायन मैच को जीत लेंगे. लेकिन ब्रॉक ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को अनलॉक किया और तुरंत अपना दांव सुपलेक्स और एफ फाइव (F5) लगाकर उनको चित कर दिया. जिसके बाद ब्रायन उठ नहीं पाए और ब्रॉक ने उन्हें पिन कर दिया. जहां एक तरफ ब्रॉक के फैन्स जश्न मना रहे थे तो वहीं स्मैकडाउन के क्लीन स्वीप होने से फैन्स नाराज थे. उनको यकीन नहीं था कि कोई रेसलर इस ईवेंट में नहीं जीत पाएगा.
WWE Smackdown: दुश्मन को मार डालना चाहता है 'Dead Man', आते ही बोला- Rest In Peace, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
WWE Survivor Series 2018 Results
हैवीवेट चैम्पियंस- ब्रॉक लेसनर (RAW) ने स्मैकडाउन से आए डेनियल ब्रायन को हरा दिया.
वीमेन्स चैम्पियनशिप: रौंडा राउसे (Ronda Rousey) (रॉ की महिला चैम्पियन) ने स्मैकडाउन की रेसलर शार्लेट फ्लैयर (Charlotte Flair) को डिसक्वालिफिकेशन से हराया.
मेन्स एलिमिनेशन मैच- रॉ के ब्रॉन स्ट्रॉमैन (Braun Strowman), डॉफ जिग्लर (Dolph Ziggler), ड्रू मैक्लेनरटायर (Drew McIntyre), फिन बालर (Finn Balor) और बॉबी लेसली (Bobby Lashley) ने स्मैकडाउन के द मिज (The Miz), शैन मिकमैन (Shane McMahon), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और सामोआ जो (Samoa Joe) को हरा दिया.
क्रूजरवेट चैम्पियनशिप: बडी मर्फी ने मुस्तफा अली ने पिनफॉल से हराया.
टैग टीम चैम्पियनशिप: AOP ने द बार को हराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं