
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूयॉर्क:
बैंकॉक की कंपनी जल्द ही अमेरिका के लॉस एंजेलिस में विश्व की पहली मॉडलिंग एजेंसी खोलने जा रही है। इस एजेंसी में विशेष रूप से समलैंगिक लोगों को मॉडल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई।
मौजूदा समय में छह समलैंगिक मॉडल एप्पल मॉडल मैनेजमेंट द्वारा लॉस एंजेलिस में कार्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं।
समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' ने एक रिपोर्ट में कंपनी के सीईओ सेसिलियो एसनसियोन के हवाले से कहा, "सफल मॉडलों को उनके लिंग के आधार पर तैयार करना हमारी प्रतिबद्धता कभी नहीं रही।" यह कंपनी नए ग्राहकों की तलाश कर रही है।
एसनसियोन ने कहा, "महिला और पुरुष का सवाल नहीं है। सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनने के लिए उनका जुनून और उनकी प्रतिबद्धता सर्वोपरि है।"
कंपनी ने नवंबर 2014 में थाईलैंड में समलैंगिक मॉडलों का प्रतिनिधित्व शुरू किया था।
मौजूदा समय में छह समलैंगिक मॉडल एप्पल मॉडल मैनेजमेंट द्वारा लॉस एंजेलिस में कार्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं।
समाचार पत्र 'द इंडिपेंडेंट' ने एक रिपोर्ट में कंपनी के सीईओ सेसिलियो एसनसियोन के हवाले से कहा, "सफल मॉडलों को उनके लिंग के आधार पर तैयार करना हमारी प्रतिबद्धता कभी नहीं रही।" यह कंपनी नए ग्राहकों की तलाश कर रही है।
एसनसियोन ने कहा, "महिला और पुरुष का सवाल नहीं है। सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनने के लिए उनका जुनून और उनकी प्रतिबद्धता सर्वोपरि है।"
कंपनी ने नवंबर 2014 में थाईलैंड में समलैंगिक मॉडलों का प्रतिनिधित्व शुरू किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समलैंगिक, मॉडलिंग, एप्पल मॉडल मैनेजमेंट, अमेरिका, Transgender, Modelling, Transgender Models, Apple Model Managment, USA