विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2018

World Population Day: एक सेकेंड में होते हैं 4 बच्चे पैदा, पढ़ें ऐसे ही 5 Facts

World Population Day 2018 हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर 5 फैक्ट्स जो बहुत कम लोगों को पता है.

World Population Day: एक सेकेंड में होते हैं 4 बच्चे पैदा, पढ़ें ऐसे ही 5 Facts
World Population Day 2018: एक सेकेंड में होते हैं 4 बच्चे पैदा.
International Population Day 2018: हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. इस मौके पर संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जिनका मकसद बढ़ती जनसंख्‍या के मुद्दों के प्रति जागरुकता फैलाना है. ये मुद्दे अधिक जनसंख्‍या, कम जनसंख्‍या या तेजी से बढ़ती जनसंख्‍या जैसे हो सकते हैं. इस साल विश्‍व जनसंख्‍या दिवस का स्‍लोगन या थीम है- 'Family Planning is a Human Right.' यानी कि 'परिवार नियोजन मानव का अधिकार है'. Worldometers के मुताबक इस वक्‍त विश्‍व की कुल जनसंख्‍या 7.6 बिलियन यानी कि 760 करोड़ है. चीन (141 करोड़) विश्‍व की सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाला देश है, जबकि भारत (135 करोड़) दूसरे और अमेरिका (32.67 करोड़ ) तीसरे नंबर पर है. पढ़ें वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर 5 फैक्ट्स जो बहुत कम लोगों को पता है. 

World Population Day 2018: जानिए इसके बारे में 5 बातें
 
rtq4erdrvze

(World Population Day 2018: विश्‍व जनसंख्‍या दिवस पर पढ़ें 5 Facts)


World Population Day 2018 10 Facts:

1. दिन में हर सेकेंड में 4 बच्चे जन्म लेते हैं और 2 लोग मर जाते हैं. यानी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि दुनिया में 2050 तक 70 फीसदी पॉपुलेशन शहरों में रहेगी. 

2. भारत, नाइजीरिया, कांगो का लोकतांत्रिक गणराज्य, पाकिस्तान, इथियोपिया, संयुक्त राज्य अमेरिका तंजानिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, युगांडा और इंडोनेशिया जैसे देश 2017 से 2050 तक जनसंख्या वृद्धि के लिए सबसे अधिक योगदान देगा. यानी दुनिया की आधी आबादी 9 देशों में रहेगी. 

नवविवाहितों को 'वेडिंग गिफ्ट' देगी योगी आदित्यनाथ सरकार, बांटे जाएंगे कॉन्डोम, गर्भनिरोधक गोलियां

3. इस वक्‍त विश्‍व की कुल जनसंख्‍या 7.6 बिलियन यानी कि 760 करोड़ है. चीन (141 करोड़) विश्‍व की सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या वाला देश है, जबकि भारत (135 करोड़) दूसरे और अमेरिका (32.67 करोड़ ) तीसरे नंबर पर है.

4. दुनिया में बुजुर्गों की संख्या बढ़ी है. अब युवा कम हैं और बुजुर्ग बढ़ गए हैं. माना जा रहा है कि 2050 तक संख्या और बढेगी. 1950 तक बुजुर्ग से ज्यादा युवा थे.

बिग बी बोले, भारत जैसा विकास किसी और देश में नहीं दिखा

5. नाइजीरिया में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. नाइजीरिया फिलहाल जनसंख्या के मामले में 7वें नंबर पर है. लेकिन 2050 से पहले वो तीसरी सबसे जनसंख्या वाले देश अमेरिका को पीछे छोड़ देगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com