Peru Woman Falls Into A Hole In Sidewalk: पेरू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक इलेक्ट्रिक बॉक्स में जोरदार धमाका हुआ है, जिसमें महिला साइडवॉक पर बने गड्ढे में जा गिरी. सोशल मीडिया पर इस भयंकर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि महिला धमाके के बाद कैसे गड्ढे में जा गिरी है. हादसे में इस महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं. वहीं, इस धमाके के पीछे की शुरुआती वजह में तारों की मरम्मत को बताया गया है. इस पर अधिकारियों ने भी अपनी सफाई दी है.
धमाके बाद बाद गड्ढे में गिरी महिला
सीसीटीवी फुटेज से सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग फुटपाथ से गुजर रहे हैं और तभी एक महिला आती है और जोरदार धमाका होता है. बता दें, यह धमाका इतना जोरदार था कि साइडवॉक पर एक गहरा गड्ढा हो गया. वहीं, धमाके से बेसुध महिला सीधी गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही की मौके पर मौजूद गश्त लगा रहे एक मिलिट्री ऑफिसर ने महिला की समय रहते जान बचा ली. टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार, महिला को गहरी चोटें पहुंची हैं. फिलहाल उसकी हालत स्थित है और महिला का इलाज चल रहा है.
???????? #Peru | Explota un buzón eléctrico en Perú debido a un problema con la red eléctrica. Una persona resultó herida, pero la auxilió un soldado que patrullaba por la calle debido a la declaración de emergencia. pic.twitter.com/9sxqckDJxG
— CadenaSé.com (@CadenaSeCom) December 6, 2024
वहीं, इस हादसे के बाद अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के हादसे की संभावना के बावजूद सुरक्षा उपायों में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. बता दें, यह घटना बीती 5 दिसंबर को हुई है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली सप्लायर प्लस एनर्जिया ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. वहीं, असल में धमाका के क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है.
बता दें, इससे पहले इस तरह का हादसा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हुआ था, जहां भारी बारिश के चलते सड़क जमीन में जा धंसी थी. वहीं, इस सड़क पर बने इस गड्ढे के किनारे पर एक कार जा लटकी थी.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं