इस फोटोग्राफर की हर कोई तारीफ कर रहा है
नई दिल्ली:
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेडिंग फोटोग्राफर ने पर्फेक्ट शॉट लेन के लिए सारी हदें पार कर दीं. आप उस फोटोग्राफर का अंदाज देखकर यही कहेंगे कि डेडिकेशन हो तो ऐसा वरना न हो.
फोटो क्लिक करा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा
इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. हालांकि इन दिनों इस तरह के वेडिंग शूट काफी आम हैं, लेकिन खास बात यह है कि जिस तरीके से फोटोग्राफर ने तस्वीरें खींचीं वह वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं.
PHOTOS: खुल गया खूबसूरत तस्वीरों का राज, देखें कैमरे के पीछे की असलियत
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादीशुदा जोड़े का पर्फेक्ट एंगल लेने के लिए फोटोग्राफर न सिर्फ पेड़ पर चढ़ा बल्कि उल्टा भी लटक गया. ये भी काफी मजेदार है कि पेड़ से सही-सलामत उतरने के लिए उसे अपने कैमरा को दूल्हे के हाथ में पकड़ाना पड़ा. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो खुद ही ये वीडियो देख लीजिए:
1.
फोटो क्लिक करा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा
इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया गया है. हालांकि इन दिनों इस तरह के वेडिंग शूट काफी आम हैं, लेकिन खास बात यह है कि जिस तरीके से फोटोग्राफर ने तस्वीरें खींचीं वह वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं.
PHOTOS: खुल गया खूबसूरत तस्वीरों का राज, देखें कैमरे के पीछे की असलियत
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शादीशुदा जोड़े का पर्फेक्ट एंगल लेने के लिए फोटोग्राफर न सिर्फ पेड़ पर चढ़ा बल्कि उल्टा भी लटक गया. ये भी काफी मजेदार है कि पेड़ से सही-सलामत उतरने के लिए उसे अपने कैमरा को दूल्हे के हाथ में पकड़ाना पड़ा. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो खुद ही ये वीडियो देख लीजिए:
ट्विटर यूजर्स को फोटोग्राफर का ये अंदाज काफी भा गया है और वे उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं:Photographer of the year award goes to
— N Shekar (@n_shekar) April 18, 2018
கருமம் கருமம்!! pic.twitter.com/DefdCm8XmD
1.
2.Am wondering whether this Gentleman deserves to be
— Anil P Joseph (@Anil4Joseph) April 18, 2018
1)Best Camerman Award ?
2)Best Skilled Monkey Award ?#UnsafeBehavior https://t.co/F6cTub1FzN
3.A simple home drone will capture, unnecessary acrobatics
— Raguraman B (@ragub6) April 18, 2018
4.That's dedicated ariel photography...
— Babu.A.S. (@shukoorbabu) April 18, 2018
5.Part time wedding photographer, full-time monkey pic.twitter.com/GtSsT5Mx0q
— Sir Bumraaaah!!!! (@Ibleed_sarcasm) April 18, 2018
Photographer of the year pic.twitter.com/vCAypvRyII
— लड्डू वाले बाबा (@murlirangwani) April 19, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं