
अगर आप एक एक्टिव इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आप खुशी मुखर्जी को तो जरूर जानते होंगे. अपने ड्रेंसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली खुशी इंस्टा पर नजर आती ही रहती हैं क्योंकि वो पैपराजी की नई फेवरेट बन चुकी हैं. आपने इनके बोल्ड और हटके लुक्स और एक्सपेरिमेंट्स देखे ही होंगे लेकिन आज हम आपको इनका एक अलग अंदाज दिखाने जा रहे हैं. ये वीडियो खुद खुशी ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया. इसमें आप देखेंगे कि इंडियन लुक यानी लाल सूट में तैयार खुशीं पूरी श्रद्धा भक्ति से हनुमान चालिसा पढ़ती नजर आ रही हैं.
ये वीडियो शेयर करते हुए खुशी ने लिखा, मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपना कल्चरल बैग्राउंड भूल चुकी हूं. मैं एक बंगाली ब्राह्मण हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं जानती हूं कि हनुमान चालिसा पढ़ने के बाद भी मुझे टार्गेट किया जाएगा और ट्रोल किया जाएगा. लेकिन ये वीडियो मेरे सपोर्टर्स के लिए है.
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
इधर खुशी ने पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन देखने को मिले. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कपड़े किसी की पर्सनैलिटी को डिस्क्राइब नहीं कर सकते. आपका दिल बहुत खूबसूरत है और मैं जानता हूं कि आप कितनी इमोशनल और दयालु हैं. एक ने लिखा, कहने वाले कहते रहेंगे. तुम ठीक हो दी. मुझे पसंद है आपका स्टाइल. एक ने लिखा, मैं आपको हमेशा सपोर्ट करती हूं मैम. एक ने कमेंट करते हुए कहा, अब विक्टिम कार्ड खेल रही है. एक ने लिखा, प्लीज यहां सनातन या कोई और धर्म मत लेकर आओ. एक ने लिखा, इतनी ओवर एक्टिंग मत करो सारा खेल बिगड़ जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं