विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2017

वायरल वीडियो : लॉटरी के लिए महिला ने बदला सरनेम, पति ने लिया कभी न भूलने वाला बदला...

वायरल वीडियो : लॉटरी के लिए महिला ने बदला सरनेम, पति ने लिया कभी न भूलने वाला बदला...
नई दिल्ली: पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना या लम्बे समय तक नाराज़गी बने रहना बेहद आम बात है, लेकिन रूस में एक दंपति में हुए झगड़े के बाद नाराज़ पति ने ऐसा कुछ कर डाला, जो यूट्यूब पर वायरल हो गया...

दरअसल, यूट्यूब पर 6 अप्रैल को एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग स्थित सुपरमार्केट 'वर्नी' के सामने एक शख्स अपनी पत्नी की कार में सीमेंट कंक्रीट भरता हुआ नज़र आ रहा है...

यह हरकत देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए, और उनमें से कुछ ने इसे पूरे वाकये को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया, और उसके बाद यूट्यूब पर शेयर होते ही यह वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि इसे अब तक 21 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है...

दरअसल, लॉटरी के लिए बदला था सरनेम...
वीडियो के साथ डाली गई जानकारी के मुताबिक, सुपरमार्केट की ओर से प्रमोशनल एक्टिविटी के तौर पर एक लॉटरी शुरू की गई थी, जिसके लिए महिलाओं को कानूनी तौर पर अपना सरनेम बदलकर 'वर्नी' (सुपरमार्केट का नाम) रख लेना था... महज़ 50,000 रूबल (लगभग 57,000 रुपये) की यह लॉटरी जीतने के लिए इस घटना से जुड़ी महिला ने भी अपना सरनेम बदल लिया... जब यह बात उसके पति को मालूम हुई, वह बौखला गया और बदला लेने के लिए पत्नी की कार में कंक्रीट मिक्सर के ज़रिये कंक्रीट भर दिया...

बताया जा रहा है कि इस दंपति के बीच पहले से ही झगड़े हो रहे थे और उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था. ऐसे में महिला का सरनेम बदल लेना 'आग में घी' साबित हुआ...

यूज़र बोले - छोड़ दो पति को...
वीडियो में कैद हुई पति की इस हरकत को देख यूट्यूब यूज़रों ने महिला को सलाह दी है कि उसे अपने पति को छोड़ देना चाहिए... एक कमेंट में लिखा गया, "पागल तो कई होते हैं, लेकिन यह महापागल है..." वहीं एक अन्य कमेंट में लिखा गया, "अगर यह सब सही है तो सवाल यह है कि ऐसे शख्स के साथ भला क्यों रहा जाए...? सरनेम तो बदल ही चुका है... अब बस ज़रूरत है पति बदलने की..."

अब देखिए, पति के अनूठे बदले का यह वीडियो...



वैसे, कुछ यूज़रों का मानना है कि यह पूरी घटना प्रमोशन पाने के लिए सुपरमार्केट का ही हथकंडा भी हो सकती है. अब इसके पीछे की सच्चाई क्या है, यह तो हम भी नहीं जानते, लेकिन अब आप यह वीडियो देख ही चुके हैं, सो, नीचे कमेंट कर हमें बताइए, इसके बारे में आपकी क्या राय है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com