विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 17, 2021

हवा में उड़ रही नाव...सोशल मीडिया पर वायरल हुई मेघालय में एक नदी की हैरान कर देने वाली ये तस्वीर

जल शक्ति मंत्रालय ने कहा, कि यह "दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है". मंत्रालय ने लिखा, "काश हमारी सभी नदियां उतनी ही साफ होतीं. मेघालय के लोगों को सलाम."

Read Time: 3 mins
हवा में उड़ रही नाव...सोशल मीडिया पर वायरल हुई मेघालय में एक नदी की हैरान कर देने वाली ये तस्वीर
हवा में उड़ रही नाव...सोशल मीडिया पर वायरल हुई मेघालय में एक नदी की हैरान कर देने वाली ये तस्वीर

जल शक्ति मंत्रालय (Jal Shakti Ministry) ने मेघालय (Meghalaya) में एक नदी पर तैरती नाव की एक अविश्वसनीय तस्वीर शेयर की है, जो इस समय ट्विटर पर वायरल हो रही है. नदी का पानी इतना साफ और पारदर्शी है कि नीचे की तरफ हरियाली और शिलाखंड साफ दिखाई दे रहे हैं और नाव पानी के ऊपर तैरने के बजाय हवा के बीच में उड़ती हुई प्रतीत हो रही है. ट्वीट के अनुसार, तस्वीर में मेघालय की उमंगोट नदी दिख रही है. मंत्रालय ने नदियों को साफ रखने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया.

उमंगोट नदी मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 100 किमी की दूरी पर स्थित है. जल शक्ति मंत्रालय ने कहा, कि यह "दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है". मंत्रालय ने लिखा, "काश हमारी सभी नदियां उतनी ही साफ होतीं. मेघालय के लोगों को सलाम."

तस्वीर में नाव को पांच लोगों को ले जाते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक सवार भी शामिल है. मंगलवार की सुबह शेयर किए जाने के बाद से इसे 19,000 से ज्यादा लाइक्स और 3,000 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं.

देखें Photo:

जहां कुछ लोग फोटो को देखकर हैरान रह गए, वहीं कई लोगों ने कहा कि अब जब बड़ी संख्या में लोगों को उमंगोट नदी के बारे में पता चल गया है, तो वे इसे भी प्रदूषित करने के लिए पहुंच जाएंगे.

एक शख्स ने पूछा, “यमुना नदी ऐसी कब होगी?” दूसरे ने दावा किया कि "अरुणाचल प्रदेश में ज्यादातर नदियां इतनी ही साफ हैं."

भारत में नदी प्रदूषण का एक प्रमुख कारण शहर और औद्योगिक कचरे का उनमें बहना है. दिल्ली जल बोर्ड को हाल ही में छठ पूजा के दौरान यमुना नदी के किनारे से गंदे झाग को दूर रखने के लिए पानी छिड़कने के लिए लोगों को तैनात करना पड़ा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
छोटी बच्ची ने बादशाह और अरिजीत सिंह के गाने Soulmate पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर छा गया Cute Video, जमकर बरसा प्यार
हवा में उड़ रही नाव...सोशल मीडिया पर वायरल हुई मेघालय में एक नदी की हैरान कर देने वाली ये तस्वीर
नदी में नहा रहे थे लोग, तभी घाट पर पानी में तैरता दिखा अजीबोगरीब जीव, देख डर से कांप उठे लोग
Next Article
नदी में नहा रहे थे लोग, तभी घाट पर पानी में तैरता दिखा अजीबोगरीब जीव, देख डर से कांप उठे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;