अपने आसपास खतरा महसूस होते ही फुटबॉल की तरह फूल जाती है ये मछली, देखें Video

Amazing Fish Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज मछली का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. वीडियो में दिखाई दे रही यह मछली अपने आसपास खतरा महसूस होते ही अपने शरीर को किसी फुटबॉल की तरह फुला लेती है.

अपने आसपास खतरा महसूस होते ही फुटबॉल की तरह फूल जाती है ये मछली, देखें Video

Video: छूते ही फुटबॉल की तरह फूल गई ये मछली, कभी देखी है ऐसी हैरतअंगेज Fish

Puffer Fish Viral Video: प्रकृति अपने अंदर क्या-क्या रहस्य समेटे हुए हैं, इसके बारे में अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन समय-समय कुछ ऐसी चीजें सामने आती रहती हैं, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपको अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी हैरान रह जाएं. वीडियो में एक मछली दिखाई दे रही है, जो फुटबॉल की तरह फूली नजर आ रही है. यूं तो दुनियाभर में कई तरह की मछलियां मौजूद है, जिनमें से कुछ के बारे में हम जानते हैं, तो वहीं कुछ से हम अभी भी अनजान है. इस वीडियो में आप एक हैरतअंगेज मछली देखेंगे, जो अपने अनुसार अपना आकार बदल लेती है.

यहां देखें वीडियो

इस अद्भुत वीडियो में समुद्र किनारे एक मछली को फुटबॉल जितना फूला हुआ देखा जा सकता है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ रहे हैं. यूं तो समुद्र के किनारे अक्सर लोगों को कुछ ऐसे अजीबोगरीब जीव देखने को मिलते है, जो इंसानों के लिए बिल्कुल नए होते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही मछली का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स को समुद्र से पकड़कर एक ऐसी मछली को बाहर लाते देखा जा रहा है, जिसके बारे में शायद ही पहले कभी आपने कल्पना की होगी. वीडियो में दिखाई दे रही यह मछली, खुद को खतरे में भापकर अपने शरीर को किसी फुटबॉल की तरह फुला लेती है.

वीडियो में दिखाई दे रही मछली के शरीर पर काटों की संरचना साफ देखी जा रही है. जानकारों के अनुसार, यह एक पफरफिश है. बता दें कि ज्यादातर पफरफिश में एक जहरीला पदार्थ होता है जो उन्हें अन्य मछलियों की तुलना में काफी घातक बनाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किय गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 936,801 यूजर्स लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.