विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

कोई बीच सड़क पर छोड़ गया अपना घर, जिसने भी देखा रह गया हैरान

USA के डेलावेयर की राजधानी डोवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स अपने पूरे घर को बीच सड़क पर छोड़ गया.

कोई बीच सड़क पर छोड़ गया अपना घर, जिसने भी देखा रह गया हैरान
USA के डेलावेयर की राजधानी डोवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स अपने पूरे घर को बीच सड़क पर छोड़ गया. जिसको देख पुलिस और रहवासी हैरान हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों किया गया है. मंगलवार को ये घटना घटी. Dover Police Department ने फेसबुक पर लिखा- किसी ने अपना घर बीच सड़क पर छोड़ दिया और ये कोई मजाक नहीं है. 

ब्रिटेन ने बचपन में मोटापे की समस्या से निपटने के लिए उठाया नया कदम, जानें क्या

घर के बाहर एक बैनर टंगा है जिसमें ओवरसाइज लोड लिखा है. पुलिस ने घर की घेरबंदी कर ली है. लेकिन घर काफी भारी है. इसलिए कोई उसे उठा नहीं रहा है. पुलिस ने ड्राइवर को कहा है कि इस घर के लिए कोई ऐसी जगह ढूंढे जहां किसी को कोई परेशानी नहीं आए. फेसबुक पर इस पोस्ट को 11 हजार शेयर्स मिल चुके हैं और हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. कई लोग इनका मजाक उड़ा रहे हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
USA, Dover Police Department, यूएसए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com