एक लड़की ने ब्रिटेन (UK) के हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) में एक स्टोर की अलमारियों से शराब की 500 बोतलों (Woman Smashes 500 Bottles Of Liquor) को तोड़ दिया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. खबरों के मुताबिक, एक सुरक्षाकर्मी महिला को पकड़कर बाहर ले जाने से पहले पांच मिनट तक हंगामा चला. छोटी क्लिप में महिला को एक हुडी और पीले रंग की पैंट पहने हुए दिखाया गया है, जबकि वह शराब, बीयर और अन्य स्पिरिट की बोतलों को तोड़ती है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दुकानदार उसको शांत करने की कोशिश करता है, तो महिला उसी के पैर पर जिन की बोतल फेंक देती है. गिरफ्तार होने से पहले महिला टूटी हुई बोतलों पर स्लिप हो गई और उसका दाहिना हाथ कट गया.
एक ट्विटर उपयोगकर्ता, जिसने वीडियो साझा किया, उन्होंने पूछा कि पुलिस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी और प्रबंधक ने कार्रवाई क्यों नहीं की ताकि महिला को जल्दी से उस क्षेत्र से बाहर निकाला जा सके.
देखें Video:
British supermarket. Woman breaks $130k USD worth of liquor bottles individually. Must have taken at least half an hour. Where are the police? Response time? Why isn't manager dragging her out by her hair? pic.twitter.com/1LghsCCyZJ
— Charles Adams (@bigangrylaw) November 27, 2020
महिला को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. हाथ कटने की वजह से उसको सबसे पहले अस्पताल ले जाया गया और इलाज कराया गया. जिस वक्त यह घटना हुआ, उस वक्त वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
हर्टफोर्डशायर पुलिस ने एक बयान में कहा, "पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे फर्डैंड्स वे, स्टीवनज में एल्डि सुपरमार्केट में एक घटना की रिपोर्ट करने के लिए बुलाया गया था."
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला द्वारा शराब की कई बोतलों को फर्श पर फेंक दिया गया था और तोड़-फोड़ की गई. अधिकारी पहुंचे और महिला को गिरफ्तार किया. उसके हाथों में चोटों के इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया और अब वह पुलिस हिरासत में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं