विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

VIRAL VIDEO : भारत ही नहीं, जब चीन में भी रुकी रही ट्रेन...

'पीपल डेली चाइना ' ने इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है. दरअसल इमारत की बालकनी में किसी ने कंबल सुखाने  के लिए रखा था, जो तेज हवा के झोंके के साथ उड़कर ट्रैक पर पहुंच गया.  

VIRAL VIDEO : भारत ही नहीं, जब चीन में भी रुकी रही ट्रेन...
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल.
नई दिल्ली: भारत में अभी भी कई जगहों पर ट्रेन देर से चलने की शिकायत सुनने और देखने को मिलती है. हम में से कई लोगों का यह खुद का भी अनुभव होता है. कई बार रेलवे ट्रैक पर गाय, बकरी या किसी और जानवर के आ जाने के कारण घंटों ट्रेन लेट हो जाती है तो कई बार ड्राइवर को खाना खाने या नहाने की तलब के कारण. हालांकि हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बहुत कम हो गई हैं. चीन में भी इन दिनों ऐसी ही एक घटना हुई. इससे यहां लगभग एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही. चीन की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला वीडियो : पटरी पर दौड़ रही थी ट्रेन, मगर यह ट्रैक्टर वहां क्या कर रहा था!

ड्राइवर ने ट्रैक से खुद हटाया कंबल
मामला चीन के चोंगकिंग शहर का है. इस शहर की एक बड़ी खासियत है. यहां एक 19 मंजिला इमारत के बीचोबीच से ट्रेन गुजरती है. ट्रेन ट्रैक 13वीं मंजिल की ऊंचाई पर बना है. दरअसल, जब इस ट्रैक से ट्रेन गुजर रही थी तब ट्रैक पर गिरे एक कंबल को देख  ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी. इसके बाद ड्राइवर ने खुद ट्रेन के अंदर से एक डंडे के सहारे कंबल को हटाया.  इसमें लगभग एक घंटे का समय लगा और ट्रेन रुकी रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो देखें :



यह भी पढ़ें: ट्रेन के सामने कूद गई महिला...अचानक हो गई गायब, सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

यूट्यूब पर पोस्ट किया वीडियो
'पीपल डेली चाइना ' ने इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया है. दरअसल इसी इमारत की बालकनी में किसी ने कंबल सुखाने  के लिए रखा था, जो तेज हवा के झोंके के साथ उड़कर ट्रैक पर पहुंच गया.  
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com