
एक सुई से साधु ने कांच के ग्लास को तोड़कर फोड़ा गुब्बारा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक सुई से साधु ने कांच के ग्लास को तोड़कर फोड़ा गुब्बारा.
यूट्यूब पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये 72 शाओलिन सीक्रेट कार्ट में से एक है, सीखने में 10 साल लग जाते हैं.
क्या ये बनेंगी मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बड़ी बहू? जानिए श्लोका मेहता के बारे में सबकुछ
बता दें, ये 72 शाओलिन सीक्रेट कार्ट में से एक है, जिसे सीखने में 10 साल लग जाते हैं. The Slow Mo Guys, नाम के यूट्यूब पेज के मेंबर्स ने तीन शाओलीन मॉन्स को इनवाइट किया. जहां इन्होंने ये कारनामा किया. स्लो मोशन के जरिए बताया गया कि कैसे एक सुई के सहारे कांच को तोड़कर गुब्बारा फोड़ दिया.
VIRAL VIDEO: एक चिम्पांजी हेलीकॉप्टर के अंदर, देखें कैसे पायलट के साथ की मस्ती
वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉन्क ने अपनी पूरी एनर्जी एक सुई पर लगाता हुए (जैसे डार्ट थ्रो करते हैं बिलकुल वैसे) ग्लास पर जोर से मारा. जैसे ही सुई ने ग्लास को छुआ तो उसमें छेद होकर सीधे गुब्बारे को लगा और वो फूट गया.
टोल बूथ में रुकने के लिए मारा ब्रेक लेकिन हो गया ब्रेक फेल, देखें हादसे का LIVE VIDEO
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं