अक्सर कहा जाता है कि विज्ञापन बनाने वाले अपने विज्ञापनों को प्रभावी बनाने के लिए लोगों की संवेदनाओं का इस्तेमाल करते हैं. अगर ये आपको बेहद कचोटने वाली बात लगती है तो ऐसी मार्केंटिंग रणनीति का एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि इनसे हमें कुछ बेहतरीन विज्ञापन भी मिले हैं. हम ऐसे ही दो विज्ञापनों के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें देखकर शायद आपके मन में फोन उठाकर अपने प्रियजनों को फोन करने की इच्छा जाग उठे. पहला विज्ञापन इंश्योरेंस कंपनी का है जिसमें परिवार के महत्व को दर्शाया गया है जबकि दूसरा एक ज्वेलरी ब्रांड को पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है. एक भावना जो दोनों ही विज्ञापनों में झलकती है कि पारिवारिक गर्व और अपनों की खुशी में ही अपनी खुशी होती है.
पहला विज्ञापन जहां एक साथ शालीन और जबरदस्त है और साथ ही यह लोगों को अपने परिवार के प्रति उनेक प्रेम के विषय में बताने का मौका देता है. जबकि दूसरे विज्ञापन में देशभर के विभिन्न इलाकों की कई शादियों के माध्यम से पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि पिता कैसे अपनी बेटियों को बड़ी होते और फिर शादी करते हुए देखता है और उसके मन में कैसे कैसे भाव उठते हैं.
बेहद खूबसूरती से फिल्माए गए दोनों ही विज्ञापनों को यूट्यूब पर हजारों बार देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने टिप्पणी भी की. ज्वेलरी के विज्ञापन के नीचे एक ने लिखा, 'इसे देखकर मुझे रोना आ गया. दिसंबर में मेरी शादी है और मुझे पता है कि अगर मैंने अपने पिता को रोते देखा तो मैं भी रो पड़ूंगी चाहे मेरा मेकअप कितना भी खराब क्यों न हो जाए. इंश्योरेंस कंपनी के फेसबुक पेज पर आई एक अन्य टिप्पणी में इसकी तारीफ की गई और इसे दिल को छूने वाला बताया गया है.
आप दोनों ही वीडियो यहां देख सकते हैं...
पहला विज्ञापन जहां एक साथ शालीन और जबरदस्त है और साथ ही यह लोगों को अपने परिवार के प्रति उनेक प्रेम के विषय में बताने का मौका देता है. जबकि दूसरे विज्ञापन में देशभर के विभिन्न इलाकों की कई शादियों के माध्यम से पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि पिता कैसे अपनी बेटियों को बड़ी होते और फिर शादी करते हुए देखता है और उसके मन में कैसे कैसे भाव उठते हैं.
बेहद खूबसूरती से फिल्माए गए दोनों ही विज्ञापनों को यूट्यूब पर हजारों बार देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने टिप्पणी भी की. ज्वेलरी के विज्ञापन के नीचे एक ने लिखा, 'इसे देखकर मुझे रोना आ गया. दिसंबर में मेरी शादी है और मुझे पता है कि अगर मैंने अपने पिता को रोते देखा तो मैं भी रो पड़ूंगी चाहे मेरा मेकअप कितना भी खराब क्यों न हो जाए. इंश्योरेंस कंपनी के फेसबुक पेज पर आई एक अन्य टिप्पणी में इसकी तारीफ की गई और इसे दिल को छूने वाला बताया गया है.
आप दोनों ही वीडियो यहां देख सकते हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विज्ञापन, तनिष्क, Tanishq, तनिष्क का विज्ञापन, Tanishq Ad, आईसीआईसीआई का विज्ञापन, ICICI Ad, पिता और बेटी का रिश्ता, Relation Between Father And Daughter