
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्लोरिडा में मछली पकड़ने का प्रयास कर रहा था एक शख्स.
अचानक से मछली ने कर दिया अटैक.
काफी प्रयास करने के बाद उस इंसान को बचाया गया.
यू-ट्यूब पर Waggle TV नाम के चैनल द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो बहुत ही दर्दनाक है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक इंसान समुद्र के तट पर मछली पकड़ने का प्रयास कर रहा है. तभी अचानक एक विशालकाय मछली पानी से बाहर आती है और उस इंसान के एक हाथ को अपने जबड़े से दबोच लेती है. उसके बाद वह इंसान बूरी तरह से कहराने लगता है.
मछली के जबड़े से वह अपने हाथ को निकालने का पूरा प्रयास करता है, लेकिन वह इसमें सफल साबित नहीं होता है. बात दें, मछली की लंबाई देखने में लगभग पांच फीट लग रही है. काफी प्रयास करने के बाद भी जब वह मछली के चंगूल से अपने हाथ को नहीं निकाल पाता है, तो वहां उसके अगल-बगल उपस्थित कुछ लोग उसकी मदद करने को आते हैं. आखिरकार, अंत में बेहद कोशिश करने के बाद मछली उसके हाथ को छोड़कर पानी में वापस चली जाती है.
अब वीडियो देखिए कैसे मछली ने किया अटैक-