सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियोज का भंडार है, जहां से हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जिसे देख हैरानी होती है. कभी कोई जानवर दूसरे जानवर के साथ छेड़खानी करता दिखता है तो कभी दो जानवरों की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सामने आता है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक चालाक बाज को लड़की के हाथों से आइसक्रीम छीन उड़ जाते देखा जा सकता है. लड़की बड़े मजे लेकर आइसक्रीम खा रही होती है, लेकिन ये बाज भी उसी पर नजर गड़ाए बैठा होता है.
बाज लेकर उड़ा आइसक्रीम
ट्विटर पर शेयर हुए इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सड़क पर आराम से बैठी आइसक्रीम का मजा ले रही होती है. वह आइसक्रीम की एक बाइट ही काट पाती कि पता नहीं कहां से एक बाज वहां आ जाता है और लड़की की आइसक्रीम पर झपट्टा मार कर उड़ जाता है. बाज के अचानक हमला करने से लड़की शॉक्ड रह जाती है, वह घबरा कर चीख पड़ती है. इस दौरान उसके चेहरे के एक्सप्रेशन्स देखने लायक होते हैं.
OMG ???? pic.twitter.com/pQgQzQe6uQ
— güldür güldür (@guldurbakalim) July 4, 2022
वीडियो को guldurbakalim नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे कैप्शन देते हुए लिखा है 'OMG'. बता दें कि हाल में एक चिड़िया का वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह रंग बदलती नजर आती है. हमिंग बर्ड को चुटकियों में रंग बदलते देख हर कोई हैरान हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया गया और इस प्यारी सी चिड़िया का वीडियो खूब वायरल भी हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं