विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2020

वायरल हुआ थाईलैंड में ये बोर्ड, लिखा- 'आप थाई भाषा नहीं जानते तो हमारी अंग्रेजी...' लोग बोले- 'यह बेतुका है...'

थाईलैंड (Thailand) में एक बोर्ड की तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसको लेकर लोग अपने अलग-अलग विचार प्रकट कर रहे हैं. तस्वीर में कहा गया है.

वायरल हुआ थाईलैंड में ये बोर्ड, लिखा- 'आप थाई भाषा नहीं जानते तो हमारी अंग्रेजी...' लोग बोले- 'यह बेतुका है...'
वायरल हुआ थाईलैंड में ये बोर्ड, लिखा- 'आप थाई भाषा नहीं जानते तो हमारी अंग्रेजी...'

थाईलैंड (Thailand) में एक बोर्ड की तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसको लेकर लोग अपने अलग-अलग विचार प्रकट कर रहे हैं. तस्वीर में कहा गया है, "प्लीज, यदि आप थाई नहीं जानते हैं, तो हमारी अंग्रेजी के बारे में शिकायत ना करें. लव यू"

फ्लाइट में जूता सुखाने के लिए शख्स ने किया ये काम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

इस पोस्ट को अभी तक 44.9 हजार बार रिट्वीट किया गया है और इसपर 187.6 हजार लाइक्स हैं. ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट करते हुए एक यूजर ने कहा, "कौन थाईलैंड जा रहा है और इनकी अंग्रेजी को लेकर शिकायत कर रहा है?"

हैदराबादी टेलर 'नूर भाई' ने TikTok पर मचाया धमाल, शख्स को सिलकर दी ऐसी शर्ट...घूम गया सिर, देखें VIDEO

दूसने ने कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं हुआ.. मैंने सुना है कि अक्सर अंग्रेजी बोलने वाले (ज्यादातर अमेरिकी) खुद दूसरी भाषा नहीं बोल सकते हैं और जब वे दूसरे देशों में जाते हैं तो शिकायत करना शुरू कर देते हैं। यह बेतुका है."

Twitter पर छाईं जेठा लाल और सेलेना गोमेज की ये तस्वीरें, देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

अन्य ने लिखा, "किसी बाहर के देश में ना जाओ और लोगों की अंग्रेजी को लेकर शिकायत मत करो." एक और यूजर ने ट्वीट किया, "थाई के लोग बहुत अच्छे हैं और वहां कई लोग ऐसे हैं, जो हमारे साथ अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते हैं खासकर वहां फ्लाइट/टैक्सी के लोग."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com