Thackeray फिल्म का सभी को इंतजार है. ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस फिल्म में शिव सेना के फाउंडर बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thackeray) का किरदार निभाया है. ये फिल्म बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक है. ठाकरे के ट्रेलर ने सभी की एक्साइटमेंट तेज कर दी है. सोशल मीडिया पर ठाकरे का ट्रेलर काफी वायरल हो रहा है. इसी बीच ठाकरे फिल्म का एक डायलॉग काफी वायरल हो रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डायलॉग- 'एक संगठन की शुरुआत करनी होगी.' लोग इस डायलॉग को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं. ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर #Thackeray टॉप ट्रेंड कर रहा था. आइए देखते हैं लोगों ने ऐसे ट्वीट्स कर डायलॉग को ट्रोल किया.
When there is no increment since 2 years in your job.. pic.twitter.com/LYCuQh3wc3
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) December 26, 2018
#ThackerayTrailer #Thackeray
— Sarcastic Tweets (@Sarcastic_DNA) December 26, 2018
When my friend got beaten up by his crush's dad pic.twitter.com/wfx6EKU87V
Every Indian uncle, while making a Family Whatsapp Group. #Thackeray pic.twitter.com/VIzBQmKYw8
— Bade Chote (@badechote) December 26, 2018
Every Goa plan be like #Thackeray pic.twitter.com/DNc3XGkb58
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) December 26, 2018
New year party plan karney keliye...#Thackeray pic.twitter.com/rAmAAhcpsI
— BRAHMA (@BrahmaUbaach) December 26, 2018
Ross and will when they both hate Rachel #Thackeray pic.twitter.com/DOT9vCiGrH
— Sunil (@sunilpatnaik016) December 26, 2018
नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिव सेना (Shiv Sena) के संस्थापक बाल ठाकरे बनकर सिल्वरस्क्रीन पर छा गए. अपने महाराष्ट्र के लोगों के लिए अकेले खड़े होकर लड़ने के लिए राजनेताओं से भी लड़ गए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फिल्म में गेटअप भी कमाल है, और पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की डायलॉग डिलिवरी बेहद ही शानदार है. 'ठाकरे' नाम की इस फिल्म को अभिजीत फांसे ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय राउत ने प्रेजेंट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं