नई दिल्ली:
दिल्ली उच्च न्यायालय के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को दिल्ली निवासी युवक रोहित शेखर का पिता घोषित किए जाने पर टीम अन्ना ने चुटकी लेते हुए उन्हें 'बधाई' दी।
जंतर-मंतर पर अनशन कर रही टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने योग गुरु बाबा रामदेव का भाषण खत्म होने पर मंच से यह खबर वहां उपस्थित समर्थकों को सुनाई और कहा, ‘हम एनडी तिवारी को पिता बनने की बधाई देते हैं।’
गौरतलब है कि हैदराबाद की प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में तिवारी की डीएनए जांच के नतीजे की अदालत ने घोषणा करते हुए तिवारी को शेखर का पिता घोषित किया है।
जंतर-मंतर पर अनशन कर रही टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास ने योग गुरु बाबा रामदेव का भाषण खत्म होने पर मंच से यह खबर वहां उपस्थित समर्थकों को सुनाई और कहा, ‘हम एनडी तिवारी को पिता बनने की बधाई देते हैं।’
गौरतलब है कि हैदराबाद की प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में तिवारी की डीएनए जांच के नतीजे की अदालत ने घोषणा करते हुए तिवारी को शेखर का पिता घोषित किया है।